28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की अनुपस्थिति से बीस सूत्री की बैठक टली

बिरनी : बिरनी प्रखंड मुख्यालय सभा भवन कक्ष में पूर्व से निर्धारित बीस सूत्री की बैठक बुधवार को अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण टल गयी. बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने कई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने कहा कि सरकार ने प्रखंड से संचालित योजनाओं में पारदर्शी और निगरानी के लिए बीस सूत्री […]

बिरनी : बिरनी प्रखंड मुख्यालय सभा भवन कक्ष में पूर्व से निर्धारित बीस सूत्री की बैठक बुधवार को अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण टल गयी. बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने कई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने कहा कि सरकार ने प्रखंड से संचालित योजनाओं में पारदर्शी और निगरानी के लिए बीस सूत्री का गठन किया है लेकिन अधिकारी बैठक से भाग रहे है.
कमेटी की अवहेलना की जा रही है. अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई के लिए सरकार व वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जायेगा. श्री राय ने कहा कि बाल विकास परियोजना, अंचल , खाद्य आपूर्ति में भारी गड़बड़ी हुई है. इसी कारण अधीनस्थ अधिकारी अनुपस्थित हैं. उन्होंने बैठक को स्थगित करते हुए 19 जनवरी को पुन: बैठक बुलाने की बात कही. बैठक में बीडीओ सह सीओ इंदर कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अलावा सभी पर्यवेक्षिका, हल्का कर्मचारी, वन विभाग के अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुपस्थित रहे.
अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध डीसी को लिखा जायेगा : इस संबंध में बीडीओ सह प्रभारी सीओ इंदर कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय में रहने के कारण वे बैठक में भाग नहीं ले सके. बैठक में भाग लेने के लिए बीपीआरओ बिनोद साहू को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. बीडीओ ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध डीसी को लिखा जायेगा.
ये थे मौजूद : बैठक में बीपीआरओ बिनोद साहू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष तुलसी यादव, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण दास, सतेंद्र राउत, अनवर अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राकेश रंजन सिंह, बीइइओ कामेश्वर महतो, पीएचइडी के जेइ सीताराम बैठा, बीएओ लखनलाल पंडित, बीसीओ संजय शर्मा, कनीय अभियंता दयानंद सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें