24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति में लाएं तेजी : डीएम तैयारी. पैक्सों को करें मिलों से अटैच

ऑनलाइन पंजीकृत मिलरों के साथ व्यापार मंडल की बनेगी सूची औरंगाबाद नगर : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को एक पत्र लिख कर चयनित मिलरों के साथ व्यापार मंडलों व पैक्स को संबद्ध करते हुए सूची की मांग की है. साथ ही, उसके संबद्धता से […]

ऑनलाइन पंजीकृत मिलरों के साथ व्यापार मंडल की बनेगी सूची

औरंगाबाद नगर : जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को एक पत्र लिख कर चयनित मिलरों के साथ व्यापार मंडलों व पैक्स को संबद्ध करते हुए सूची की मांग की है. साथ ही, उसके संबद्धता से संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिया है. जिलाधिकारी ने सूची को टास्क फोर्स की बैठक में अनुमोदित कराने की बात कही है.
जिलाधिकारी ने कहा है कि चयनित ऑनलाइन पंजीकृत मिलरों कार्यरत रहने तथा उसकी उत्पादन क्षमता का वास्तविक आकलन करने के बाद ही पैक्स व व्यापार मंडल को संबद्धता देने का आदेश दिया है. साथ ही, कहा है कि जिस प्रखंड में मिलरों की संख्या अधिक है तथा वहां उत्पादन क्षमता भी अधिक है, तो उस प्रखंड के कार्यरत चयनित मिलरों के साथ संबद्धता नहीं दी जायेगी.
वैसे प्रखंडों में जहां मिलरों की संख्या कम है, वैसी स्थिति में पैक्स व व्यापार मंडल को नजदीक के मिलरों के साथ संबद्धता दी जायेगी. जिस प्रखंड में धान अधिप्राप्ति होगी, उसी प्रखंड में उन्हीं पैक्स और व्यापार मंडल को संबद्धता दी जाये, जो राज्य खाद्य निगम से एकरारनामा कर चुकी हैं. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि एक पैक्स व व्यापार मंडल को एक मिल के साथ ही संबद्धता प्रदान की जाये. ताकि किसी भी परिस्थिति में एक पैक्स को दो या दो से अधिक मिल के साथ संबद्धता नहीं की जायेगी व राज्य खाद्य निगम से एकरारनामित मिल के उत्पादन क्षमता के आकलन के अनुसार ही उन्हें एक से अधिक पैक्स के साथ संबद्ध किया जाये तथा मिलिंग हेतु पैक्सों व व्यापार मंडलों द्वारा मिलरों को धान की आपूर्ति मिलरों से प्राप्त सीएमआर के समतुल्य हो सके. यह प्रक्रिया चक्रानुक्रम में जारी रहेगी. साथ ही, यह भी निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में अतिरिक्त धान मिलरों को न दें. बताते चलें कि इस जिले में 158 पैक्स व 11 व्यापार मंडल को कुल 18 लाख 80 हजार क्विंटल धान खरीदारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डीएम ने धान खरीद में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है. साथ ही, कहा है कि जल्द ही पैक्सों की जांच की जायेगी. इस दौरान जहां पर क्रय केंद्र बंद पाये जायेंगे, वहां के संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें