Advertisement
मजदूर की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने जाम की सड़क, हंगामा
औरंगाबाद/नवीनगर : पिछले दिनों हुए एक सड़क हादसे में घायल एक मजदूर की इलाज के क्रम में मौत हो जाने से गुस्साये लोगों ने सोमवार को नवीनगर-बारुण सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी अंतर्गत रहरा गांव के समीप गांववालों के हंगामे के कारण सड़क पर काफी देर तक यातायात ठप […]
औरंगाबाद/नवीनगर : पिछले दिनों हुए एक सड़क हादसे में घायल एक मजदूर की इलाज के क्रम में मौत हो जाने से गुस्साये लोगों ने सोमवार को नवीनगर-बारुण सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी अंतर्गत रहरा गांव के समीप गांववालों के हंगामे के कारण सड़क पर काफी देर तक यातायात ठप रहा. अधिकारियों के मौके पर पहुंचने व काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.
बताते चलें कि 31 दिसंबर की देर शाम रहरा गांव निवासी मजदूर श्याम बिहारी यादव (40 वर्ष) अपना काम समाप्त कर बासकुट बाबा की तरफ से अपने घर की ओर आ रहा था तभी नवीनगर से तिलौथू की ओर जा रही एक बिना नंबर की बाइक ने उसे टक्कर मार दी थी.
गंभीर रूप से घायल मजदूर को बेहतर इलाज के लिए डेहरी भेजा गया था. हालांकि, वहां भी उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बनारस रेफर कर दिया और इलाज के क्रम में बनारस में ही एक जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गयी. बनारस में पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को देर रात रहरा लाया गया. शव देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और रात में ही नवीनगर-बारुण पथ को जाम कर शव के साथ प्रदर्शन किया. इंटक एनपीजीसी अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, महुआंव पंचायत के मुखिया बृजमोहन सिंह तथा बीएमएस नेता कन्हैया सिंह के नेतृत्व में रहरा, महुआंव और माझियांवा के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बीआरबीसीएल का निबंधित मजदूर है और रात के 12 बजे से उसका शव पड़ा हुआ है.
लेकिन, इस मजदूर को मुआवजा देने के नाम पर एक रुपया भी नहीं है. कंपनी कम से कम मृतक मजदूर के परिजन को तीन लाख मुआवजा के साथ-साथ आवास व अन्य सहायता दे, इस मांग पर लोग अड़ गये.
काफी समझाने-बुझाने पर बनी बात : ग्रामीणों ने टायर जला कर प्रदर्शन भी किया. सड़क जाम से रहरा गांव के समीप बारुण-नवीनगर सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया और कुछ देर के लिए एनटीपीसी और एनपीजीसी का कार्य भी बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद और एसडीपीओ पीएन साहू ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशितों को काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत कराया और उन्हें आश्वस्त करते हुए नियमानुकूल सहायता राशि प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया और यातायात शुरू हुआ. मृतक के परिजनों को अंचलाधिकारी के माध्यम से 20 हजार नकद व मुखिया द्वारा कबीर अंत्योष्टि के लिये तीन हजार रुपये दिये गये. कन्हैया सिंह 6 जनवरी को जिलाधिकारी के समक्ष परियोजना से संबंधित मांग को ले वार्ता होने की भी बात कही.घटनास्थल पर बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष चंद्रमौली वर्मा, खैरा थानाध्यक्ष अमन आनंद, बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सरपंच वीरेंद्र सिंह, अनुग्रह सिंह, रविरंजन, राजू कुमार, रंजीत सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. घटना के आरोपित अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement