21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 स्थानों पर छापे, कई गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान 44 वाहन जब्त औरंगाबाद नगर: एसपी सत्यप्रकाश के निर्देश पर रविवार को शराब बिक्री एवं सेवन करनेवाले के विरुद्ध विभिन्न थानों द्वारा 13 स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया़ इस दौरान जम्होर थाना पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज मुन्ना साव को गिरफ्तार किया. इसके पास से छह लीटर अवैध शराब […]

वाहन चेकिंग के दौरान 44 वाहन जब्त

औरंगाबाद नगर: एसपी सत्यप्रकाश के निर्देश पर रविवार को शराब बिक्री एवं सेवन करनेवाले के विरुद्ध विभिन्न थानों द्वारा 13 स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया़ इस दौरान जम्होर थाना पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज मुन्ना साव को गिरफ्तार किया. इसके पास से छह लीटर अवैध शराब भी जब्त की गयी़ अंबा थाना पुलिस ने अवैध शराब का धंधा कर रहे ब्रजेश पासवान, गुडू प्रजापति दोनों निवासी बनसती थाना हरिहरगंज, जिला पलामू व संजीव पासवान निवासी धरधार निवासी हरिहरगंज जिला पलामू को गिरफ्तार किया़ इनके पास से 240 लीटर अवैध शराब व एक मारुति सुजुकी वाहन जब्त किया है़ कुटुंबा थाना पुलिस ने राजेंद्र साव, राजकुमार राम दोनो निवासी संडा थाना कुटुंबा को गिरफ्तार किया है.

सिमरा थाना पुलिस ने हीरा साव, संजीव कुमार दोनों निवासी कुसमा को गिरफ्तार किया है़ बारुण थाना की पुलिस ज्ञानेश्वर खरवार गजबोर बिगहा को गिरफ्तार किया है़ इसके पास से 41 लीटर अवैध शराब बरामद किया है़ वही, अयोध्या यादव, जूली चौधरी को भी गिरफ्तार किया है़ वहीं अपराध व वारंटियों के विरुद्ध भी छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न थानों द्वारा दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया़ साथ ही, वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात व हेलमेट रहने पर जुर्माना लगाते हुये कुल 44 वाहनो को जब्त किया गया़ एसपी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.कोई भी अपराधी , वारंटी कानून के शिकंजे से नहीं बचेंगे.

नवीनगर. उच्च विद्यालय प्लस टू जनकपुर पोखरा नवीनगर खेल मैदान में रविवार को जेसीसी के द्वारा सिफू जी टवेंटी-टवेंटी क्रिक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसका उदघाटन कुटुंबा विधायक राजेश राम ने किया. उदघाटन मैच में कुटुंबा की टीम विजयी हुई. हरिहरगंज एवं कुटुंबा टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिहरगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में मात्र 78 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गयी.वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कुटुंबा की टीम ने 9 ओवर में ही चार पिकेट खोकर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ मैच का पुरस्कार कुटुंबा के तस्लिम को दिया गया.

इसमें तीन विकेट लेने के साथ 31 रन बनाये थे .पुरस्कार वितरण के दौरान उपस्थित खिलाड़ी तथा खेल प्रेमियो को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए. स्कोरर की भूमिका धर्मेंद्र कुमार तथा कमेट्री प्रदीप कुमार ने किया.मौके पर डा शारदा शर्मा,संतन सिंह,प्रो सुनील बोस,भोला यादव, रामजीत शर्मा, राजकुमार रजक, अनिल कुमार,विकास कुमार,पिंटू कुमार,विनोद यादव, सत्येंद्र राम, ऋषभ कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें