19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायम रहे बार व बेंच का संबंध : न्यायाधीश जीतेंद्र

अभिनंदन समारोह में शामिल निरीक्षी न्यायाधीश जितेंद्र मोहन शर्मा व अन्य. निरीक्षी न्यायाधीश को अधिवक्ताओें ने किया सम्मानित न्यायिक अफसरों के साथ लिया कोर्ट परिसर का जायजा औरंगाबाद नगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला जज बलराम दुबे के कार्यालय में पटना हाइकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश सह न्यायमूर्ति जितेंद्र मोहन शर्मा ने न्यायिक पदाधिकारियों […]

अभिनंदन समारोह में शामिल निरीक्षी न्यायाधीश जितेंद्र मोहन शर्मा व अन्य.

निरीक्षी न्यायाधीश को अधिवक्ताओें ने किया सम्मानित
न्यायिक अफसरों के साथ लिया कोर्ट परिसर का जायजा
औरंगाबाद नगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला जज बलराम दुबे के कार्यालय में पटना हाइकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश सह न्यायमूर्ति जितेंद्र मोहन शर्मा ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ-साथ डीएम, एसपी के साथ कई जरूरी विषयों पर बैठक की. उन्होंने कोर्ट परिसर का जायजा लिया. निरीक्षी न्यायाधीश मंडल कारा गये. व्यवस्था देखने के बाद कैदियों से बात की. इसके बाद व्यवहार न्यायालय में जिला विधिज्ञ संघ द्वारा उनका अभिनंदन किया गया.
विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, महासचिव परशुराम सिंह ने उन्हें सम्मानित किया. वकालत के क्षेत्र में 50 वर्ष पूरा कर चुके व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शर्मा, रामभगत सिंह, सूर्यदेव सिंह, मुखलाल सिंह को सम्मानित किया गया़ निरीक्षी न्यायाधीश ने कहा कि औरंगाबाद में जिस तरह बार व बेंच के बीच संबंध कायम है उसे और आगे ले जायें. ताकि, मामले का निष्पादन तीव्र गति से हो. उन्हें इस जिले से विशेष लगाव है. हर संभव आप सभी को मदद की जायेगी़ यह जिला वाद निष्पादन करने में ऊंचा स्थान प्राप्त किया है. जिला जज बलराम दुबे ने कहा कि अधिवक्ताओं का सहयोग हर समय मिलता रहा है.
इसी से वादों के निष्पादन में तेजी है़ मौके पर एडीजे सात दयाशंकर सिंह, पीपी पुष्कर अग्रवाल, अधिवक्ता प्रभात कुमार, अशोक सिंह, देवीनंदन सिंह, रवींद्र सिंह, परवेज अख्तर, महेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, योगेंद्र कुमार योगी, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, प्रयाग नाथ सिंह, नृपेश्वर नारायण सिंह, टुनटुन सिंह, निशाद आलम, प्रवेश कुमार, अकमल हसन, सतीश कुमार सनेही, अरविंद कुमार पांडेय, मकसूदन प्रसाद, विजय सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें