Advertisement
रालोसपा नेता के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
दाउदनगर अनुमंडल. रालोसपा नेता व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण वर्मा के साथ मारपीट की घटना घटी है. यह घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे एनएच-98 स्थित कुर्बानबिगहा मोड़ के पास घटी है. जख्मी श्री वर्मा का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. श्री वर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कुर्बानबिगहा गांव […]
दाउदनगर अनुमंडल. रालोसपा नेता व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण वर्मा के साथ मारपीट की घटना घटी है. यह घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे एनएच-98 स्थित कुर्बानबिगहा मोड़ के पास घटी है. जख्मी श्री वर्मा का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया.
श्री वर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कुर्बानबिगहा गांव निवासी मिथिलेश यादव और एक अज्ञात को नामजद आरोपित बनाया गया है. श्री वर्मा ने प्राथमिकी में कहा है कि वे ओबरा से अपने दोस्त के पुत्री के जन्मदिन में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. कुर्बानबिगहा मोड़ के पास अपने घर तरार जाने के लिए मुड़े, तो पहले से घात लगा कर बैठे आरोपितों ने यात्री शेड से निकल कर उनकी गाड़ी को रोकवाया. गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट के क्रम में पॉकेट से 30 हजार रुपये नकद और दस ग्राम के सोने का लॉकेट भी छीन लिया. पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement