Advertisement
समाज का आईना होते हैं पत्रकार
सकारात्मक सोच के साथ लोगों को सजग करता है मीडिया औंरगाबाद नगर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को समाहरणालय स्थित सूचना भवन के सभाकक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम कंवल तनुज, डीपीआरओ मुकेश कुमार मुकुल, पत्रकार श्रीराम अम्बष्ठ, किशोर प्रियदर्शी, केशव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से […]
सकारात्मक सोच के साथ लोगों को सजग करता है मीडिया
औंरगाबाद नगर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर बुधवार को समाहरणालय स्थित सूचना भवन के सभाकक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम कंवल तनुज, डीपीआरओ मुकेश कुमार मुकुल, पत्रकार श्रीराम अम्बष्ठ, किशोर प्रियदर्शी, केशव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया को कहा गया है. सासाराम व सीवान में जो पत्रकार की हत्या हुई है, वह काफी निंदनीय घटना है. लेख को लेकर पत्रकार की हत्या करना काफी निंदनीय व खेदजनक है. डीएम ने आगे कहा कि पत्रकार को जिम्मेवारी बनती है कि अपने मस्तिक का उपयोग करें न कि कट और पेस्ट करें. पत्रकारिता का उद्देश्य सकारात्मक सोच के साथ समाज को सजग करना है. किसी भी परिस्थिति में द्वेश भावना व व्यक्तिगत हित से प्रेरित होकर लेख नहीं लिखना चाहिए, बल्कि सभी जाति व धर्म से ऊपर उठ कर लेख लिखें.
पत्रकार समाज का आईना होते हैं. किसी के क्षेत्र में हस्तक्षेप न करें. आपके हाथ में जो कलम है वह परमाणु बम है. अप्रमाणित खबरों को किसी भी सूरत पर नहीं लिखे. सिस्टम में जो कमियां है उसे उजागर करें. प्रेस काउंसिल ने जो नियम निर्धारण किया है, उसी के दायरे में रहकर पत्रकार निसंकोच कार्य करें.
पत्रकार से ज्यादा हिम्मत किसी भी व्यक्ति में नहीं हैं. हर व्यक्ति घर बैठे सुदूर इलाकों में होने वाली घटना को जानने की कोशिश करते हैं. जहां पर आम लोग नहीं पहुंच पाते हैं, वहां पर भी न्यूज कवरेज करने के लिए पत्रकार निसंदेह चले जाते हैं. हम पत्रकारों से अपील करते हैं कि न्यूट्रल होकर काम करें. सम्मान तो मिलेगा ही. डीपीआरओ ने कहा कि आज के परिवेश में मीडिया की भूमिका काफी अहम हो गयी है, लेकिन उन्हें कई चुनौतियों से जूझना पड़ता है. फिर भी पत्रकार अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते हैं.
आज के दिन मीडिया समाज के लिये अच्छा कार्य कर रही है. प्रेस काउंसिल के गठन होने के बाद से मीडिया काफी जिम्मेवार हो गया है. कार्यक्रम का संचालन डा निरंजय कुमार ने किया. इस मौके पर पत्रकार अभिनेष कुमार, धीरज पांडेय, गणेश प्रसाद, दीनानाथ मौआर, अमित कुमार, सनोज पांडेय, नीरज कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा, मयंक कुमार सहित कई पत्रकार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement