27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करसांव मिडिल स्कूल में हंगामा

कक्षाओं के अनियमित संचालन व एमडीएम में अनियमितता के लगाये आरोप प्रधानाध्यापक ने सभी आरोपों से किया है इनकार ओबरा. ओबरा प्रखड के करसांव मध्य विद्यालय के गुरुवार को अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक कैलाश चौधरी के विरुद्ध मुखिया लोकेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में स्कूली छात्र अंशु कुमार, नीतीश कुमार, विकास […]

कक्षाओं के अनियमित संचालन व एमडीएम में अनियमितता के लगाये आरोप
प्रधानाध्यापक ने सभी आरोपों से किया है इनकार
ओबरा. ओबरा प्रखड के करसांव मध्य विद्यालय के गुरुवार को अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक कैलाश चौधरी के विरुद्ध मुखिया लोकेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में स्कूली छात्र अंशु कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार, रिजवान, ग्रामीण अरूणंजय शर्मा, वार्ड सदस्य राजकिशोर राम, जगदीश राम, अनिल शर्मा, कामेश्वर यादव, रामचंद्र राम व अनिल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विद्यालय में काफी दिनों से अनियमितता बरती जा रही है. विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं बनाया जाता है और न ही नियमित विद्यालय कक्षाएं चलती हैं.
प्रधानाध्यापक के मनमर्जी से विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं. मुखिया ने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है. लेकिन, पदाधिकारी की मिलीभगत से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि छठ पूजा पर्व से पहले लगातार 10 दिन विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद था. गुरुवार को रसोइया भी विद्यालय में नहीं पहुंच पायी थी, जबकि इस विद्यालय में दो शिफ्ट पढ़ाई की जाती है.
पहले शिफ्ट में मध्य विद्यालय करसांव, दूसरी शिफ्ट में प्राथमिक विद्यालय महथा की पढ़ाई की जाती है. प्रधानाध्यापक कैलाश चौधरी ने बताया कि सभी आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं. फिलहाल, विद्यालय के शिक्षक मूल्यांकन परीक्षा में काॅपी जांचने के लिये मध्य विद्यालय रजवारा गये हुए हैं. गांव के कुछ लोगों द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है. नियमित विद्यालय संचालित किया जा रहा है. जबकि, पदाधिकारियों द्वारा बराबर विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें