Advertisement
सीनियर इंजीनियर से मारपीट, एक गिरफ्तार
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोननदी पर पुल निर्माण कार्य करा रही एचसीसी कंपनी के सीनियर इंजीनियर संजय कुमार के साथ गुरुवार की दोपहर मारपीट की घटना घटी. मारपीट करने का आरोप बालूगंज मुहल्ले के युवकों पर है.जख्मी इंजीनियर का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. संजय कुमार, गया जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र […]
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोननदी पर पुल निर्माण कार्य करा रही एचसीसी कंपनी के सीनियर इंजीनियर संजय कुमार के साथ गुरुवार की दोपहर मारपीट की घटना घटी. मारपीट करने का आरोप बालूगंज मुहल्ले के युवकों पर है.जख्मी इंजीनियर का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. संजय कुमार, गया जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित तुतवाड़ी तोरी कोठी का निवासी है और वर्तमान में एचसीसी सोन ब्रिज प्रोजेक्ट में कंस्ट्रक्शन हेड है.
मारपीट करनेवाले युवकों में से उत्कल कुमार नामक युवक को एचसीसी कर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी इंजीनियर ने प्राथमिकी आवेदन में कहा है कि दोपहर करीब 12 बजे 26 नंबर पाया पर काम करा रहे थे. उसी दौरान बालूगंज की ओर से करीब 12 से 15 की संख्या में युवक आये और 20 हजार रुपये रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. मोबाइल, सोने की चेन व घड़ी छीन लेने का आरोप भी आरोपितों पर इंजीनियर ने लगाया है. दाउदनगर थाना के सब-इंस्पेक्टर साकेत सौरभ व शौकत खान ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
वार्ड पार्षद का पुत्र है युवक : एचसीसी के सीनियर इंजीनियर के साथ मारपीट का आरोपित गिरफ्तार युवक उत्कल कुमार वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद रामऔतार चौधरी का पुत्र है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है. मारपीट करनेवाले नामजद आरोपितों में कुछ और भी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement