19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवानों की लंबी उम्र के लिए जलाये दीये

शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि औरंगाबाद नगर : इस दीपावली लोगों में देशभक्ति का ज्वार देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने सीमा पर तैनात जवानों की लंबी उम्र की कामना करते हुए एक-एक दीये जलाये. वहीं, शहीद जवानों की याद में भी दीये जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर […]

शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

औरंगाबाद नगर : इस दीपावली लोगों में देशभक्ति का ज्वार देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने सीमा पर तैनात जवानों की लंबी उम्र की कामना करते हुए एक-एक दीये जलाये. वहीं, शहीद जवानों की याद में भी दीये जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहर के महावीर साईं मंदिर परिसर में दीपावली पर्व के मौके पर आम नागरिकों ने शहीद वीर जवानों को याद करते हुए इस पर्व को शहीदों का नाम किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम पर एक-एक दिये जलाये.

कार्यक्रम की शुरुआत नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन व जिला नागरिक परिषद के अध्यक्ष सुभाष चंद्र त्रिवेदी व महावीर क्लब के अध्यक्ष कपिल सिंह ने शहीदों के नाम एक-एक दीये जला कर किया. इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने वीर शहीद जवानों को याद करते हुए एक-एक दीये जलाये. इस दौरान भारत माता की जय, शहीद वीर जवान अमर रहे जैसे नारों से देश की रक्षा में तैनात शहीद भारतीय जवान को सच्ची श्रद्धाजंलि दी गयी. वहीं राष्ट्रगान भी गाया गया. उपस्थित लोगों ने अपने संबोधन के माध्यम से कहा कि आज उन शहीद वीर पुरुषों जैसे सीमा पर तैनात हजारों वीर जवानों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है. दिन-रात एक कर देश की रक्षा करते हैं, तब हम लोग अच्छी नींद लेते हैं. आज हमलोग दीया जला कर दीपावली जैसे त्योहार खुशियों के साथ मना रहे हैं, लेकिन जिन घर के वीर जवान शहीद हुए हैं उन पर क्या बीत रही होगी, आज शहीद वीर जवानों के परिवारों को धैर्य बना कर काम लेने की कामना करते हैं. साथ ही, उन वीर जवानों को शत-शत नमन करता हूं. इस मौके पर नागेंद्र सिंह, रवि कुमार, मुन्ना कुमार, अशोक कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, महेंद्र पांडेय, डाॅ राजीव, अभिषेक आदि उपस्थित थे.

कारगिल चौक पर एनएसयूआइ ने जलाये दीप : औरंगाबाद नगर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों ने शहर के कारगिल चौक पर शहीदों की स्मृति में दीप जलाये. इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि दीपावली के दिन सभी भारतीय दीप जला कर खुशियां मनाते हैं. लेकिन, देश व आम नागरिकों की सुरक्षा में लगे देश के वीर जवान सुरक्षा के क्रम में शहीद हो जाते हैं, उनके परिवारवालों पर क्या बीतती होगी. आज उन शहीद जवानों की याद करने की जरूरत है. हम सभी उन शहीद वीर जवानों की कुरबानी का याद करते हैं. उपस्थित सदस्यों ने शहीदों के नाम पर एक-एक दीप जलाया. सचिव मो मजहर व उपाध्यक्ष जीतू जैक ने कहा कि दीपावली पर्व हम सभी उन सैनिकों के नाम करते हैं. जिन्होंने दिन-रात एक करके कड़ी मेहनत की बदौलत हम सभी देशवासियों की रक्षा करते हैं.

इस मौके पर रितिक, भूलन, सिटू, फहीम, शुभम, अफरोज, विक्की, राहुल, बबलू, गोलू, दीपू, मून्ना, नंदन आदि उपस्थित थे. रॉयल राजपूत संगठन के लोगों ने शहीदों के नाम पर एक-एक दीये जलाये. सदर प्रखंड अध्यक्ष विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में रमेश चौक पर दर्जनों सदस्यों ने एकत्रित होकर इस दीपावली पर्व को शहीदों के नाम करते हुए उन्हें याद किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष विशाल सिंह, सचिव टनटन सिंह, परमानंद, भुलन, अंशू, सोनू, रवि आदि उपस्थित थे.

दीप जला कर शहीदों को किया याद : औरंगाबाद शहर. शहर के गांधी मैदान के समीप कुछ समाजसेवी युवकों ने शहीदों की तसवीर के समक्ष दीप जला कर श्रद्धांजलि दी. धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, संजय शर्मा, अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक गुप्ता सहित कई लोग वहां पर मौजूद थे, जिन्होंने एक साथ दीप दिखा कर उड़ी हमले में सैनिकों की शहादत पर फक्र जताया.

शहीदों को नमन करने वाले युवा समाजसेवियों ने बताया कि हम एक तरफ खुशियों के साथ दीपावली मना रहे है, तो दूसरे तरफ हमारी सुरक्षा के लिये जवान सीमा पर तैनात खड़े हैं. हमारी सुरक्षा में अपनी जान की परवाह भी नहीं करते. ऐसे जांबाज सैनिकों को हम याद करें, तो इससे बड़ी बात क्या होगी.

अमर शहीदों की याद में दीपदान का आयोजन : मदनपुर. सीमा पर शहीद हुए जवानों को यादगार बनाने के लिए खिरिआवा बाजार में रविवार की शाम पांच बजे अमर शहीदों की याद में दीपदान का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के प्रबुद्ध ग्रामीणों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए.

शामिल हुए लोगों में मुखिया प्रतिनिधि सूबेदार कुमार रंजीत कुमार, रणधीर कुमार, भिखर जी, रामनंदन गोस्वामी, उदय शिकारी, मनोज कुमार पाठक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस दीपावली के प्रत्येक दीपक पर अमर शहीदों का नाम लिखा है. ग्रामीणों ने यह भी संकल्प लिया कि पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें