Advertisement
मदनपुर ने गोह की टीम को तीन गोल से हराया
दूसरे मैच में दाउदनगर ने हसपुरा को एक गोल से किया पराजित अतिथियों ने फुटबॉल जैसे खेल को बढ़ावा देने की जतायी जरूरत हसपुरा : प्रखंड के सिहाड़ी गांव स्थित खेल मैदान में पंचायत समिति सदस्य रामजीत राम के नेतृत्व में नवयुवक संघ की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. पहला खेल मदनपुर […]
दूसरे मैच में दाउदनगर ने हसपुरा को एक गोल से किया पराजित
अतिथियों ने फुटबॉल जैसे खेल को बढ़ावा देने की जतायी जरूरत
हसपुरा : प्रखंड के सिहाड़ी गांव स्थित खेल मैदान में पंचायत समिति सदस्य रामजीत राम के नेतृत्व में नवयुवक संघ की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. पहला खेल मदनपुर व गोह के बीच हुआ, जिसमें गोह की टीम ने मदनपुर की टीम को तीन गोल से पराजित किया. दूसरा खेल दाउदनगर व हसपुरा के बीच हुई, जिसमें दाउदनगर की टीम ने हसपुरा को एक गोल से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया . मौके पर खिलाड़ियों से परिचय के दौरान प्रखंड प्रमुख संजय मंडल, बीडीओ वेद प्रकाश, उप प्रमुख अनिल आर्य, मुखिया उमेश्वरी प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे का माहौल कायम होता है. खेल जीवन के लिये महत्वपूर्ण विषय है.
रामजीत राम ने सुदूर गांव में खेल का आयोजन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, यह सराहनीय कदम है. खेलों में क्रिकेट का बोलबाला है, लेकिन फुटबॉल से जो आनंद मिलता है, वह क्रिकेट से नहीं. इस खेल को सभी खिलाड़ी मिल कर खेलते हैं. ओबरा प्रमुख अनुज राम, गोह प्रमुख प्रतिनिधि रणजीत कुमार, मुखिया चंद्रशेखर सिंह, नागेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने कहा कि गांव के खिलाड़ियों में अब भी प्रतिभा छुपी हुई है . पंचायत स्तर पर खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है.
आयोजन की अध्यक्षता डाॅ देवलाल राम ने की, जबकि संचालन रामजीत राम ने किया. रेफरी की भूमिका डाॅ अरविंद कुमार, रामू सिंह ने अलग-अलग निभाई. आयोजन को सफल बनाने में नंदकिशोर मिश्रा, ललन चौधरी, कृष्णा विश्वकर्मा, योगेंद्र ठाकुर, मोती राजवंशी, रोहित मिश्रा, धीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, निखिल कुमार, रतन कुमार, महेंद्र कुमार, अमन कुमार का योगदान सराहनीय रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement