पुलिस कर रही है मामले की जांच
Advertisement
सूर्यकुंड तालाब में युवती का शव मिला, सनसनी
पुलिस कर रही है मामले की जांच परिजनों ने किया पोस्टमार्टम कराने से इनकार औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के देव शहर स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक सूर्यकुंड तालाब में एक युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. किसी ने उसे डूबने की बात […]
परिजनों ने किया पोस्टमार्टम कराने से इनकार
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के देव शहर स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक सूर्यकुंड तालाब में एक युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. किसी ने उसे डूबने की बात कही तो किसी ने आत्महत्या बताया है. वैसे पुलिस द्वारा शव बरामद किये जाने के बाद मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. हुआ यह कि सुबह-सुबह जब कुछ लोग स्नान कर रहे थे,
उसी वक्त तालाब में एक युवती का शव दिखाई पड़ा. थोड़े ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया. वैसे शव घाट के बिलकुल ही नजदीक में था. शव की पहचान स्थानीय निवासी इशाक मिया की पुत्री संजीदा परवीन के रूप में हुई.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार वह अहले सुबह स्नान करने गयी थी. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चर्चा है कि वह अहले सुबह स्नान करने क्यों गयी और घर का कोई सदस्य क्यों नहीं था. हालांकि, परिजन कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. बताते चलें कि देव का सूर्यकुंड तालाब पूरे देश में विख्यात है. यहां महापर्व छठ की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु यहां भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement