Advertisement
सिलिंडर के लिए चक्कर लगा रहे लोग
औरंगाबाद सदर : शहर में एक बार फिर से रसोई गैस की किल्लत शुरू हो गयी है. दुर्गापूजा से पहले लगाये गये नंबर और पर्व खत्म होने के बीच करायी गयी बुकिंग के बाद भी उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वेंडर गैस की किल्लत के कारण अपना मोबाइल फोन भी […]
औरंगाबाद सदर : शहर में एक बार फिर से रसोई गैस की किल्लत शुरू हो गयी है. दुर्गापूजा से पहले लगाये गये नंबर और पर्व खत्म होने के बीच करायी गयी बुकिंग के बाद भी उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. वेंडर गैस की किल्लत के कारण अपना मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ कर ले रहे हैं. ऐसे में उपभोक्ता गैस के लिये परेशान हो रहे हैं.
एचपी गैस उपभोक्ता डाॅ प्रवीण कुमार, जेपी कुमार, रविश कुमार निराला, नन्हें सिंह, काजू तिवारी का कहना है कि जिन लोगों ने गैस की बुकिंग पर्व से पहले करा रखी है, उन्हें भी अब तक गैस उपलब्ध नहीं हो सकी है. होम डिलेवरी सर्विस बंद है. कभी-कभार मुहल्ले में वेंडर पहुंच रहे हैं और गिने-चुने लोगों को गैस बांट कर चुपके से निकल जा रहे हैं.
दशहरे के समय में भी उपभोक्ता रसोई गैस के लिये गैस एजेंसी का चक्कर लगाते रहे और कड़ी धूप में लाइन में लग कर गैस सिलेंडर मिलने का इंतजार करते रहे हैं. आज भी यही स्थिति पैदा हो गयी है. रविवार को जब विराटपुर मुहल्ले में गैस के वितरण के लिये एक वेंडर पहुंचा, तो उपभोक्ताओं ने उसे घेर लिया. हालांकि, पर्याप्त सिलिंडर नहीं होने के कारण सभी की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. सबों ने अपने पहले की बुकिंग की रसीद वेंडर को दिखलायी, पर सिलिंडर नहीं होने के कारण लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
सीधे गोदाम पहुंच जा रहे उपभोक्ता : रसोई गैस की किल्लत के कारण आलम यह है कि उपभोक्ता एक- एक सप्ताह तक गैस नहीं मिलने की स्थिति में परेशान हो उठ रहे है. वे रसोई गैस सिलिंडर के लिये एजेंसी और गोदाम पर भी पहुंच जा रहे हैं. कहीं-कहीं तो गैस की गाड़ी को देख लोग वेंडर को घेर ले रहे हैं.
गैस की किल्लत करीब दो सप्ताह से उपभोक्ताओं को परेशानी में डाले हुए है. होम डिलेवरी सिस्टम ठप हो गया है और जब भी गैस की गाड़ियां आ रही हैं, लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. ऐसे में उपभोक्ताओं का गुस्सा वेंडरों पर फूट रहा है. वेंडरों को पर्याप्त गैस नहीं मिलने के कारण वे भी परेशान हैं और उपभोक्ताओं को जवाब देते-देते थक जा रहे हैं.
सभी एजेंसियों का है बुरा हाल : शहर में पर्याप्त गैस की खेप नहीं पहुंचने के कारण उपभोक्ता तो परेशान हैं ही, एजेंसी संचालक भी उपभोक्ताओं को जवाब देते-देते परेशान हो जा रहे हैं. इंडेन, एचपी व भारत गैस एजेंसी में दुर्गापूजा से पहले से गैस की किल्लत बनी हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा उपभोक्ता एचपी गैस के हैं, जिन्हे न तो ठीक से एजेंसी से गैस मिल पा रही है और न ही वेंडा होम डिलेवरी ही दे पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement