औरंगाबाद : शनिवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहारणालय स्थित सभाकक्ष में युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि 18 अक्तूबर को जिले में कला दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान शहर के इंडोर स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हेागा. इसके अलावा 19 अक्तूबर को प्रखंड स्तर पर युवा महोत्सव आयोजित होगा. प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागियों को जिलास्तरीय युवा महेात्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.
25 एवं 26 अक्तूबर को जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस महेात्सव में सभी प्रतिभागियों को कला दिखाने का मौका मिलेगा. डीएम ने इसकी तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशानिर्देश भी जारी किये. डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करने वाले कलाकारो केा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भेजा जायेगा. प्रतियोगिता में सभी तरह के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. बैठक में डीडीसी संजीव सिंह, जिला योजना पदाधिकारी कुमार पंकज, वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डाॅ निरंजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.