औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों व शो रूम में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम का ग्राहक जमकर फायदा उठा रहे हैं. यह स्कीम 31 अक्तूबर तक चलेगी. चुनिंदा दुकानों से खरीदारी करने पर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहकों को कम से कम 300 रुपये की खरीदारी करनी होगी. खरीदारी के बाद एसएमएस या वाट्सएप के जरिये शॉपिंग फेस्टिवल के लकी ड्राॅ स्कीम में भाग ले सकते हैं. लकी ड्राॅ प्रतिदिन निकाला जायेगा. विजेता व दुकान के नाम अखबार में हर दिन प्रकाशित किये जायेंगे. 300 भाग्यशाली विजेताओं को प्रभात खबर की ओर से हर दिन उपहार दिया जायेगा.
Advertisement
शॉपिंग फेस्टिवल का ग्राहक उठा रहे फायदा
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों व शो रूम में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम का ग्राहक जमकर फायदा उठा रहे हैं. यह स्कीम 31 अक्तूबर तक चलेगी. चुनिंदा दुकानों से खरीदारी करने पर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहकों को कम से कम 300 रुपये की खरीदारी करनी होगी. खरीदारी […]
यहां खरीदारी कर उठायें स्कीम का लाभ
औरंगाबाद शहर के चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर स्कीम का फायदा ले सकते हैं. इनमें विशाल गारमेंट्स, कान्हा स्वीट्स और अन्नपूर्णा सुपर मार्केट शामिल हैं. इन प्रतिष्ठानों से खरीदारी कर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम के तहत लकी ड्राॅ से उपहार पा सकते हैं.
त्योहारों के अवसर पर विशाल गारमेंट्स में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए हर रेंज के रेडीमेड कपड़े उपलब्ध हैं. पूरा परिवार एक साथ एक ही छत के नीचे कपड़ों की हर रेंज का फायदा उठा सकते हैं. कम कीमत में बेहतर कपड़े क्वालिटी के साथ उपलब्ध हैं. ग्राहकों का विश्वास ही हमारी पूंजी है.
बबलू जैन, विशाल गारमेंट्स
अन्नपूर्णा सुपर मार्केट औरंगाबाद के लिये विश्वास का एक बड़ा नाम बन गया है और इसके पीछे का कारण हमारे ग्राहकों का विश्वास है. बेहतर क्वालिटी और कीमत ने हर वर्ग को इस दुकान की ओर खींचा है. प्रभात खबर का शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम का लाभ हमारे ग्राहक उठा रहे हैं. एक ही छत के नीचे उपयोग की सारी वस्तुएं उपलब्ध हैं.
प्रकाश कुमार, संचालक, अन्नपूर्णा सुपर मार्केट
त्योहारों के मौसम में क्वालिटी वाली मिठाइयों की हर ओर मांग रहती है. औरंगाबाद जिला ही नहीं अन्य जिलों के लिये भी कान्हा स्वीट्स विश्वास का प्रतीक है. हम खुशियों की मिठास बांटते हैं. शुद्धता हमारी पहचान है. यही कारण है कि लोग आंख मूंदकर प्रतिष्ठान के ब्रांड पर विश्वास करते हैं.
– संजीव सिंह, संचालक, कान्हा स्वीट्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement