19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरियर का भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

औरंगाबाद : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गेट स्कूल माणिक भवन में आयोजित की गयी. बैठक जिला प्रवक्ता राकेश सौम्य ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 20 सितंबर तक एरियर का भुगतान करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन अब तक […]

औरंगाबाद : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गेट स्कूल माणिक भवन में आयोजित की गयी. बैठक जिला प्रवक्ता राकेश सौम्य ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 20 सितंबर तक एरियर का भुगतान करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो सका है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की लापरवाही के कारण शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं हो रहा .

ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. अगर जल्द से जल्द शिक्षकों का एरियर भुगतान नहीं किया गया तो जिला शिक्षा कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि टीइटी उत्तीर्ण अप्रशिक्षित शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश नहीं दिया जायेगा. उन्होंने शिक्षकों को राज्य स्तर पर आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही. जिला प्रवक्ता राकेश सौम्य ने कहा कि उर्दू के शिक्षकों को भी वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. अगर वेतन उपलब्ध करा दिया जाये, तो शिक्षकों की आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी. बैठक में रंजीत कुमार सिंह, संजय कुमार, मनोज सिंह, कुंदन ठाकुर, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, निर्मल कुमार, विमल कुमार प्रियदर्शी, गौतम कुमार व पुना कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें