औरंगाबाद सदर : दुर्गापूजा में बस एक दिन बचा है. शनिवार एक अक्तूबर से कलश स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा. ऐसे में शहर के विभिन्न स्थलों पर पूजा समितियों द्वारा मूर्तियों की स्थापना भी की जायेगी. जाहिर है कि ऐसे अवसर पर भीड़-भाड़ भी बढ़ने लगेगी और जाम की समस्या भी उत्पन्न होगी. वैसे तो, शहर में जाम की समस्या कोई नयी नहीं है, लेकिन दुर्गापूजा के अवसर पर प्रशासन के लिये यातायात व्यवस्था को बनाये रखना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने होगी. जब तक ट्रैफिक प्लान ठीक तरीके से लागू नहीं किया जायेगा, तब तक शहर की यातायात व्यवस्था को नहीं सुधारा जा सकता. पहले से ही बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से शहर के लोग घबराये हुए है. इन्हें लग रहा है कि आम दिनों में शहर का ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहता है, तो दुर्गापूजा के अवसर पर ट्रैफिक का क्या हश्र होगा.
हर रास्ते पर बनी रहती है जाम की आशंका : शहर के कमोबेश हर इलाके में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. पर्व-त्योहार के अवसर पर ये संभावना और बढ़ जाती है. शहर के पुराने जीटी रोड पर जाम तो लगता ही है.
इससे सटे लिंक रोड की भी हालत जाम से बदतर हो जाती है. सुबह 9 बजते ही वाहनों की लंबी कतार के बीच बाइक, रिक्शा और स्कूल बस में फंसे बच्चे छटपटाते रहते हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने में घंटों लग जाते हैं. शहर की लाइफ लाइन माना जानेवाला पुराना रास्ता धर्मशाला रोड, सूर्य मंदिर रोड, कुरैशी मुहल्ला, न्यू एरिया, धरनीधर, बिराटपुर भी जाम से बुरी तरह प्रभावित हो जाते हैं.
कई सालों से बन रहा जाम हटाने का प्लान : अक्सर शहर में लगने वाले जाम का दूर करने के लिये जिला प्रशासन अपने स्तर से वर्षों से प्रयास करती रहा है. कई साल गुजर गये, लेकिन जाम का स्थायी निदान नहीं निकल सका है. अनुमंडल पदाधिकारी भी ये मानते हैं कि शहर में जाम की समस्या बहुत गंभीर है. ऐसे में दशहरा जैसे शुभ अवसर पर जब शहर में एक ओर जाम लगेगा तो शहरवासियों के पर्व का मजा किरकिरा हो जायेगा.
शांति समिति की हुई बैठक में जाम पर नहीं हुई चर्चा : त्योहारों की तैयारी को लेकर नगर थाने में शांति समिति की बैठक पिछले सोमवार को आयोजित की गयी थी. इस बैठक में शहर के माहौल को ठीक बनाये रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाने का दिशानिर्देश तो दिया गया, पर जाम जैसी समस्या से निबटने के लिये कोई चर्चा नहीं की गयी.
पुलिस अधीक्षक ने जारी की चेक लिस्ट : दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक चेक लिस्ट भी जारी की है, जिसमें उन्हें निर्देश दिया गया है कि शहर की पूजा समितियों का नाम, अनुज्ञप्ति का आवेदन, विसर्जन के लिये चिह्नित स्थान की सूचना, आयोजकों का नाम, पता, मोबाइल, पहचान पत्र, दर्शनार्थियों के लिए महत्वपूर्ण संपर्क नंबर सहित अन्य मामलों की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने विद्युत व्यवस्था से संबंधित निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को दिया है.