औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने पांच लाख 34 हजार रुपये लूट लिये. बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे हथियार के बल पर ग्राहकों व कर्मचारियों को बंधक बना कर कैश काउंटर व सेफ रूम से उक्त राशि ले उड़े. एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने दावा किया है कि 24 घंटे के भीतर सभी लुटेरे पकड़े जायेंगे. बुधवार की सुबह दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच सशस्त्र अपराधी बैंक में घुस गये. उस वक्त बैंक के अंदर 12 से 15 की संख्या में ग्राहक भी थे. बैंक के भीतर पहले एक लुटेरे ने प्रवेश किया, जिसने एक हाथ में पिस्टल व दूसरे हाथ में चाकू ले रखा था. कुछ ही क्षण में चार और लुटेरे अंदर घुसे. सभी के पास पिस्टल थी.
घुसते ही अपराधियों ने प्रबंधक व कैशियर की पिटाई कर दहशत फैला दी. इसके बाद ग्राहकों, प्रबंधक ऋतुराज कुमार, कैशियर सूरज कुमार, संदेशवाहक हरदेव नारायण सिंह, चौकीदार संजय पासवान को स्टोर रूम में बंद कर दिया और तलाशी लेकर सभी के मोबाइल जब्त कर लिये. फिर, स्टोर रूम से कैशियर व प्रबंधक को बाहर निकाला और कैश काउंटर-सेफ रूम खोलवा कर पांच लाख 34 हजार रुपये एक थैले में भर कर भाग निकले. पता चला है कि घटना को अंजाम देकर जाते समय सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी उठा लिया और बैंक से निकल कर पांचों लुटेरे दो बाइकों पर सवार होकर औरंगाबाद की तरफ निकल गये.