27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौराहों पर रंगीन लाइटों के साथ लगेंगे फव्वारे

योजना़. शहर की सूरत संवारने की कवायद शुरू नगर भवन के सौंदर्यीकरण का काम दशहरा तक पूरा होने की उम्मीद डीएम कंवल तनुज खुद कर रहे मानीटरिंग रमेश चौक पर जल्द शुरू होगा काम औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर का स्वरूप संवारने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कई योजनाएं […]

योजना़. शहर की सूरत संवारने की कवायद शुरू

नगर भवन के सौंदर्यीकरण का काम दशहरा तक पूरा होने की उम्मीद
डीएम कंवल तनुज खुद कर रहे मानीटरिंग
रमेश चौक पर जल्द शुरू होगा काम
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर का स्वरूप संवारने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कई योजनाएं बनायी हैं. जल्द ही इन योजनाओं को कार्यरूप देने की कवायद शुरू होने की उम्मीद है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज का एक सुंदर सा सपना है. अगर यह सपना सही में साकार हुआ तो औरंगाबाद शहर प्रदेश का सबसे सुंदर शहर के रूप में दिखेगा. जिलाधिकारी ने शहर की सूरत को संवारने की जो योजना बनाई उसमें
शहर को खूबसूरत बनाने की कवायद नगर भवन से शुरू हो चुकी है. इसके बाद रमेश चौक, महाराणा प्रताप चौक और गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण किये जाने की योजना है. नगर भवन की सूरत संवारने की जिम्मेवारी श्रीसीमेंट उद्योग को सौंपी गयी है. एक सप्ताह पूर्व इसका कार्य प्रारंभ भी हो चुका है. दशहरा के समय तक इसका कार्य पूर्ण होने की संभावना है. जिलाधिकारी कंवल तनुज हर दिन इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. नगर भवन में सौंदर्यीकरण का काम काफी तेजी से चल रहा है. यह पहले से बिहार के सबसे अधिक खूबसूरत नगर भवनों में से एक है और अब इसके और भी बेहतर होने की उम्मीद है.
प्रभात खबर की भी रही है भूमिका
नगर भवन के सौंदर्यीकरण की वर्तमान योजना में ‘प्रभात खबर’ की भी भूमिका रही है. जिलाधिकारी ने प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में ही नगर भवन के सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया था. यह बात वे खुद भी स्वीकार कर चुके हैं.
रमेश चौक का होगा चौड़ीकरण
औरंगाबाद शहर के हृदयस्थली के रूप में जाना जाता है रमेश चौक. जिला पदाधिकारी ने इस चौक की सुंदरता को निखारने की योजना बनायी है. इस योजना में चौड़ीकरण के साथ-साथ रंग-बिरंगे फुहारे भी लगाये जाने हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि रमेश चौक की सूरत को संवारना उनकी दूसरी प्राथमिकता है. सबसे पहले रमेश चौक का चौड़ीकरण किया जायेगा, इसके गोलंबर को और विस्तार दिया जायेगा. गोलंबर के बीच में रंग-बिरंगे फव्वारे लगाये जायेंगे. फव्वारों की चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था होगी. डीएम ने कहा कि सौंदर्यीकरण पूरा होने के बाद बाहर से आने वाले लोग रमेश चौक को जरूर देखेंगे.
रमेश चौक का होगा चौड़ीकरण
महाराणा प्रताप चौक का होगा कायाकल्प
शहर के पश्चिमी भाग में महाराणा प्रताप चौक स्थित है. पुराना जीटी रोड महाराणा प्रताप चौक से गुजर कर ही राष्ट्रीय राजमार्ग दो में मिलता है. यहां एक बड़े आकार के चेतक घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा है. जिला पदाधिकारी का प्रयास है कि महाराणा प्रताप चौक का स्वरूप ऐसा हो कि, शहर से बाहर से होकर गुजरने वाले व्यक्ति जैसे ही इस चौक से होकर गुजरे, उसे यह आभास हो कि औरंगाबाद शहर एक सुंदर शहर है और यहां ऐतिहासिक योद्धाओं को सम्मान दिया गया है. जिला पदाधिकारी की यह भी योजना है कि महाराणा प्रताप चौक पर न केवल आकर्षक फव्वारा लगे, बल्कि पूरा स्थल दूधिया रोशनी से जगमगाता रहे.
गांधी मैदान में बनेगा अंडाकार स्टेडियम
शहर का गांधी मैदान अब एक भव्य स्टेडियम के रूप में परिवर्तित होनेवाला है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने शहर को सुंदर बनाने की जो योजना बनायी है, उसमें गांधी मैदान को एक आकर्षक स्टेडियम बनाया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम बनाने के लिए सर्वे भी किया जा चुका है. इस स्टेडियम के लिये और कई अनुभवी अभियंताओं से विचार-विमर्श चल रहा है. इसके बाद योजना बनेगी, तब योजना को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जायेगा. गांधी मैदान में बनने वाला स्टेडियम अंडाकार दिखेगा और यह एक सुंदर व आकर्षक स्टेडियम होगा. जिसमें सभी प्रकार के खेल खेलने की व्यवस्था तो होगी ही, बैठने के लिये चारों तरफ से कुर्सीनुमा सीढ़ी का निर्माण कराया जायेगा. गांधी मैदान के समीप दलित बस्ती में पर्याप्त मात्रा में शौचालय का निर्माण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें