21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक विरासत है जिउतिया

दाउदनगर (अनुमंडल).नगर पंचायत द्वारा तीन दिवसीय जिउतिया लोकोत्सव की शुरुआत गुरुवार से की गई. गुरुवार की रात इस लोकोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि जिउतिया संस्कृति हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत है. इसकी विशिष्ट पहचान है. राज्य सरकार द्वारा इसे विकसित […]

दाउदनगर (अनुमंडल).नगर पंचायत द्वारा तीन दिवसीय जिउतिया लोकोत्सव की शुरुआत गुरुवार से की गई. गुरुवार की रात इस लोकोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि जिउतिया संस्कृति हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत है. इसकी विशिष्ट पहचान है. राज्य सरकार द्वारा इसे विकसित व संरक्षित किये जाने की जरूरत है. उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने राजकीय दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की. कार्यक्रम की देखरेख खुर्शीद खान ने की. इस मौके पर नगर पंचायत के इओ विपिन बिहारी सिंहश, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मो गुडडू, वार्ड पार्षद संजय प्रसाद, बसंत कुमार, कमला देवी, सुखलाल प्रसाद, शंकर प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना नौशाद मौजूद रहे.
तीन क्षेत्रों में किया सम्मानित : पुराना शहर स्थित ज्ञानदीप समिति के मंच से वेब पॉर्टल दाउदनगर डॉट इन ‘मेरी भी एक पहचान है’ द्वारा उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों को सम्मानित किया गया. कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए धर्मवीर भारती, पत्रकारिता के लिए प्रभात खबर के प्रतिनिधि ओमप्रकाश एवं शिक्षा के क्षेत्र में साक्षर भारत मिशन के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक डाॅ संजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. पोर्टल के संचालक इरसाद अहमद, फ्रांस से आये मिस्टर पियर, श्रमण संस्कृति का वाहक दाउदनगर के लेखक उपेंद्र कश्यप, ज्ञानदीप समिति के सचिव चिंटू मिश्रा ने सम्मानित किया. कार्यक्रम की देखरेख वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा व संतोष अमन ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें