औरंगाबाद शहर : प्रधानमंत्री का ख्वाब मुख्यमंत्री नीतीश को सता रहा है. बिहार के सीएम होते हुए भी सीएम के कार्य करने से वंचित रह जा रहे है,यही कारण है कि लालू प्रसाद यादव सुपर सीएम है. ये बातें सोमवार को औरंगाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र एवं हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के प्रधान महासचिव संतोष सुमन ने कही.
संतोष सुमन एनडीए द्वारा चलाये जा रहे राज्यव्यापी धरने में शिरकत करने औरंगाबाद पहुंचे थे. संतोष ने कहा कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरमसीमा को पार कर चुकी है, लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हैं. सूबे में दो-दो सीएम कार्य कर रहे हैं.
नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुरसी पर बैठने का भ्रम हो गया है. जिसका आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहा है. गरीबों व दलितों को शराब के नाम पर प्रताड़ना किया जा रहा है. शहाबुदीन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने न्यायालय में अपना पक्ष नहीं रखा. प्रेसवार्ता में हम के राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे, राजेश पांडेय,जिलाध्यक्ष अखिलेख मेहता, सदस्यता प्रभारी सुधांशु तिवारी मौजूद थे.