21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर में आयोजित गणपति उत्सव के छठे दिन शहर में अमन चैन व परिवार में सुख -शांति के लिये नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन अपनी पत्नी पूनम राय के साथ गणपति की महाआरती उतारी. इससे पूर्व मंदिर के पुजारी द्वारा परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना करायी और फिर गणपति बप्पा मोरया […]

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर में आयोजित गणपति उत्सव के छठे दिन शहर में अमन चैन व परिवार में सुख -शांति के लिये नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन अपनी पत्नी पूनम राय के साथ गणपति की महाआरती उतारी. इससे पूर्व मंदिर के पुजारी द्वारा परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना करायी और फिर गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ महाआरती की रस्म शुरू हुई. महाआरती के उपरांत थानाध्यक्ष ने पत्नी के साथ हजारों श्रद्धालुओं के बीच अपने हाथों से महा प्रसाद का वितरण किया.

सुमन ने कहा कि औरंगाबाद का गणपति उत्सव सचमुच में भव्य होता है.श्रद्धालुओं की हुजूम यह बताती है कि उनमें भक्ति की भावना किस कदर है. शनिवार को महाआरती में दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर प्रांगण से लेकर चारों तरफ सिर्फ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे. जैसे-जैसे गणपति उत्सव आगे बढ़ रहा है, वैसे -वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि औरंगाबाद मुंबई बन गया है. वैसे अहले सुबह से ही गणपति मंदिर में पूजा अर्चना के लिये लोगों की कतार लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें