औरंगाबाद कार्यालय : शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में श्री सीमेंट प्रबंधन एवं वर्कर्स यूनियन के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिये एक बैठक बुलायी गयी, जिसमें वर्कर्स यूनियन अनुपस्थित रहा. बैठक से संबंधित सदर एसडीओ द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीसीमेंट के महा प्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए और इनके द्वारा बताया गया कि श्रीमेंट वर्कस यूनियन का निबंधन नहीं है.
प्रबंधन द्वारा आगे बताया कि 27 अगस्त 2016 को श्रीसीमेंट में अजय सिंह एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा मारपीट की गयी. इस घटना में छह व्यक्तियों पर मुफस्सिल थाना में एफआइआर किया गया. अचलेश्वर कंट्रैक्टर के कंपनी के यूनिट हेड को फोन पर जान मारने की धमकी दी गयी और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रतिदिन फैक्टरी में काम करने वाले लोगों को रोका जा रहा है.
प्रबंधन ने यह भी बताया कि वर्कर्स यूनियन द्वारा जो यह आवेदन दिया गया है उसमें 25-30 व्यक्ति श्रीसीमेंट फैक्टरी में कार्य भी नहीं किये हैं. प्रबंधन ने यह भी बताया कि निष्कासित छह व्यक्ति रमेश कुमार,अजय सिंह, मिथलेश कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अंतर्यामी प्रसाद, अभिमन्यु कुमार को कंपनी हित में रखना उचित नहीं है, क्योंकि इन लोग गुटबाजी कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया जाता है.