Advertisement
गया रोड में जलजमाव से लोग परेशान
दाउदनगर : दाउदनगर-गया रोड में उत्पन जलजमाव से आम लोग पूरी तरह परेशान हैं. भखरूआं मोड़ पर गया रोड से देवी मंदिर तक एवं बाजार समिति के पास हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है. यह रोड स्टेट हाइवे की सड़क है. दाउदनगर से गया, गोह, हसपुरा तक आवागमन करने वाले बड़े वाहन एवं ग्रामीण […]
दाउदनगर : दाउदनगर-गया रोड में उत्पन जलजमाव से आम लोग पूरी तरह परेशान हैं. भखरूआं मोड़ पर गया रोड से देवी मंदिर तक एवं बाजार समिति के पास हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है.
यह रोड स्टेट हाइवे की सड़क है. दाउदनगर से गया, गोह, हसपुरा तक आवागमन करने वाले बड़े वाहन एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक आवागमन करने वाले ऑटो इसी रोड में लगाये जाते हैं. जहां यात्री वाहनों पर सवार होकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होते हैं.
इस महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति यह है कि देवी मंदिर तक तथा बाजार समिति के पास हमेशा कीचड़ पसरा रहता है. मुख्य सड़क पर जलजमाव से राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. पैदल चलने वाले राहगीरों को वाहनों से कीचड़ के छिंटे पड़ते रहते हैं. इस समस्या का कोई समाधान होता नहीं दिख रहा. इसका सबसे बड़ा कारण जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाना है. यह इलाका तरारी पंचायत के अंतर्गत आता है.
स्थानीय लोगों के अनुसार कई वर्ष पूर्व नाला का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं किया गया. इसके कारण नाला पूरी तरह भर गया और जाम हो गया है. सफाई भी नहीं कराई जाती. जाम होने के कारण ही पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ जाता है. इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक यह है कि प्रशासनिक स्तर पर पहल कर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाये. तरारी पंचायत की मुखिया संगीता देवी के प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि नाला जाम होने के कारण ही यह परेशानी उत्पन हो रही है. समस्या का समाधान कराने की कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement