30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीसीमेंट प्लांट को उड़ाने की धमकी देनेवाला अंतरराज्यीय अपराधी

अपराधी के पास से किया पांच मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के 10 सिमकार्ड व एक कार बरामद नगर थाने में प्रेसवर्ता कर एसपी ने कहा, झारखंड से हुई गिरफ्तारी औरंगाबाद नगर : बिहार सीमेंट प्लांट के वरीय पदाधिकारी को फैक्टरी को बंद कराने व उड़ाने की धमकी देनेवाले मुख्य अपराधी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार […]

अपराधी के पास से किया पांच मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनियों के 10 सिमकार्ड व एक कार बरामद
नगर थाने में प्रेसवर्ता कर एसपी ने कहा, झारखंड से हुई गिरफ्तारी
औरंगाबाद नगर : बिहार सीमेंट प्लांट के वरीय पदाधिकारी को फैक्टरी को बंद कराने व उड़ाने की धमकी देनेवाले मुख्य अपराधी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को नगर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी बाबू राम ने कहा कि पांच अगस्त को एक व्यक्ति ने श्री सीमेंट के वरीय अधिकारी के मोबाइल पर कंपनी चलाने के नाम पर रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर फैक्टरी को बंद कराने व उड़ाने की बातें कही थीं.
इस घटना से संबंधित प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया और एक टीम गठित कर उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए रांची भेजा गया. रांची जिले के लोअर बाजार थाने के पत्थल कुरूआ गांव से अपराधी अरुण राम को गिरफ्तार किया गया, जो इसी गांव का रहने वाला है. एसपी ने यह भी कहा कि यह अपराधी इतना शातिर है कि चार माह पहले फर्जी नाम पते पर पांच सिमकार्ड खरीद कर अपने पास रखे हुए था.
उक्त अपराधी ने श्रीसीमेंट के सामने एक खड़े व्यक्ति से अधिकारी का मोबाइल नंबर लिया और अपने आप को नक्सली बता कर यह कहते हुए धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं दी गयी, तो फैक्टरी को नहीं चलने देंगे. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस कांड का खुलासा कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पांच मोबाइल, विभिन्न कंपनी के 10 सिमकार्ड व एक कार बरामद किया गया है. यह पहले भी कई कंपनियों से रंगदारी मांग चुका है.
उस पर झारखंड राज्य के जमशेदपुर जिले के बिटुसपुर थाने में भी रंगादारी मांगने का मामला दर्ज है. उसमें वह वांछित है. इस छापेमारी अभियान में नगर थाने के थानाध्यक्ष एसके सुमन, दारोगा अंजय चौधरी, आनंद कुमार सिंह, सोएब, अजीत कुमार शामिल थे. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ पीएन साहू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें