19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केशहर नदी से निकल रहा केरोसिन !

बच्चों की सूचना पर नदी किनारे लगी देखनेवालों की भीड़ ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ ने कहा, वरीय अधिकारियों को दी जायेगी सूचना औरंगाबाद/मदनपुर : रविवार को मनिका गांव के पास केशहर नदी से केरोसिन मिलने की सूचना आग की तरह गांवों में फैल गयी. लोगों की भीड़ नदी के तट पर उमड़ पड़ी. […]

बच्चों की सूचना पर नदी किनारे लगी देखनेवालों की भीड़

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ ने कहा, वरीय अधिकारियों को दी जायेगी सूचना
औरंगाबाद/मदनपुर : रविवार को मनिका गांव के पास केशहर नदी से केरोसिन मिलने की सूचना आग की तरह गांवों में फैल गयी. लोगों की भीड़ नदी के तट पर उमड़ पड़ी. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम बच्चे नदी के पास खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चों ने देखा कि नदी के किनारे पानी में तैलीय पदार्थ के बुलबुले निकल रहे हैं. बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने इसकी खबर प्रशासन व मीडिया को दी. इसके बाद नदी के तट पर इस आश्चर्य को देखने मदनपुर बीडीओ अतुल प्रसाद व सीओ अजीत कुमार मौके पर पहुंचे.
नदी के तट पर 50 फुट के अंतराल पर जब थोड़ी खुदाई की गयी, तो ग्रामीणों को लगा कि वहां केरोसिन या डीजल की गंध आ रही है. ग्रामीण अनूप कुमार, कमलेश कुमार व मिथलेश प्रसाद आदि का कहना है कि खुदाई के बाद डीजल व केरोसिन की महक सचमुच में मिली है. गिली मिट्टी को छूकर देखा, तो हाथ तैलीय हो गया था. ऐसा लग रहा है कि यह तैलीय पदार्थ डीजल या केरोसिन ही है. इधर, नदी के तट से डीजल या केरोसिन निकलना लोगों के लिए आश्चर्य के साथ-साथ जांच का भी विषय बन रहा है. सीओ अजीत कुमार ने इस संबंध में कहा है कि ग्रामीणों की सूचना पर ही स्थल का निरीक्षण किया गया. ग्रामीणों के अनुसार, नदी के तट की खुदाई के बाद तैलीय पदार्थ निकल रहा है, जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. यह एक जांच का विषय है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि सचमुच नदी के तट से डीजल या केरोसिन निकला है या नहीं. हालांकि, यह खबर जैसे-जैसे आसपास के गांवों में फैल रही है, लोगों की भीड़ नदी के तट पर बढ़ने लगी है. दूर-दूर से लोग इस आश्चर्य से रूबरू होने नदी के तट पर पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें