महर्षि वेद व्यास पूजा सह जयंती समारोह में बोले खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी
Advertisement
शिक्षा से ही बढ़ेगा समाज
महर्षि वेद व्यास पूजा सह जयंती समारोह में बोले खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी बारुण : षाढ़ शुक्ल पक्ष गुरु पूर्णिमा को निषाद समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में महर्षि वेद व्यास पूजा सह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि मंत्री खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार […]
बारुण : षाढ़ शुक्ल पक्ष गुरु पूर्णिमा को निषाद समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में महर्षि वेद व्यास पूजा सह जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथि मंत्री खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार मदन सहनी थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय सहनी पूर्व उपाध्यक्ष मछुआरा आयोग, अरविंद कुमार प्रदेश सचिव राजद, दीपक निषाद राष्ट्रीय मल्लाह महासभा के प्रदेश अध्यक्ष थे. इन अतिथियों का स्वागत बुके व शॉल देकर किया गया. जयंती समारोह के अवसर पर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया. उसके बाद एक आमसभा किया गया,
जिसमें मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों ने भाग लिया. मंत्री मदन सहनी ने मल्लाहो की शिक्षा पर जोर दिया और बताया कि पढ़ने के लिये पैसे की आवश्यकता नहीं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के द्वारा पढ़ सकता है. बिना शिक्षा के समाज आगे नहीं बढ़ सकता, जिस तरह किसानों को लोन देने के लिये क्रेडिट कार्ड दिया जाता है उसी तरह हमारी नीतीश सरकार भी
विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायेगी, जिस पर चार लाख तक लोन विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये दिया जायेगा. अन्य अतिथियों ने भी मल्लाहों के उत्थान व उनके विकास के लिये बातें कही. सभा में संजय केवट , बारुण मुखिया सीमा चौधरी, राजू चौधरी,राजेश कुमार, अनिल टाइगर, रंजीत के साथ जिले से सैकड़ों की संख्या में आये महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement