23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र नेता की गिरफ्तारी के विरोध में छात्र संगठन का आंदोलन आज से

औरंगाबाद (ग्रामीण) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता आशुतोष सिंह, युवा कांग्रेस के नंदन सिंह व छात्र राजद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में छात्र संगठनों ने आंदोलन का मूड बना लिया है. इसकी शुरुआत शनिवार से होगी. एनएसयूआइ, छात्र समागम और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में आमरण अनशन […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के छात्र नेता आशुतोष सिंह, युवा कांग्रेस के नंदन सिंह व छात्र राजद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में छात्र संगठनों ने आंदोलन का मूड बना लिया है. इसकी शुरुआत शनिवार से होगी. एनएसयूआइ, छात्र समागम और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे.

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने भी इसका समर्थन किया है. संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार ने छात्र नेताओं पर हुई पुलिसिया अत्याचार की कड़ी निंदा की और छात्र नेताओं पर से फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग सरकार से की. इधर, आंदोलन की रूपरेखा पर अनुग्रह स्मारक भवन में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसयूआइ, युवा कांग्रेस, छात्र समागम, छात्र राजद और एआइएसएफ के कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने एक सुर से देव पुलिस की कार्यशैली की निंदा की. एनएसयूआइ के प्रभारी जिलाध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि छात्र नेता आशुतोष सिंह, सुरेंद्र यादव व नंदन सिंह के साथ देव पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया. देव थाना के छोटा बाबू अविनाश कुमार ने छात्र नेताओं पर जो आरोप लगाये वह पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा है. जब वे आद्रा मेले में डयूटी कर रहे थे, उस वक्त वे किसी भी परिस्थिति में वे प्रशासनिक पदाधिकारी नहीं लग रहे थे, क्योंकि पुलिस की वर्दी के बजाय सिविल ड्रेस में थे. उनका व्यवहार मेले में जाकर व लौट रहे आम लोगों के साथ अच्छा नहीं था.

जानबूझ कर छात्र नेताओं से झगड़ा किया गया. जिला सचिव मो मजहर ने कहा कि जब छात्र नेताओं ने दारोगा अविनाश की बेरहमी से पिटाई की और उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया तो उसी हाथ से एफआइआर का आवेदन सुंदर व सजावट के साथ कैसे लिखा. छात्र नेताओं को बिना कोर्ट के अनुमति से थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया. उन लोगों के शरीर पर रायफल के बट से हमला किया गया. इसी दौरान दारोगा अविनाश कुमार के हाथ में मोच आयी. देव थानाध्यक्ष ने घटना के दिन भयावह वातावरण बनाया. अब छात्र संगठन चुप नहीं बैठेंगे.

पत्रकार वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष अभीजीत सिंह, जीतू जैक, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, मुकेश कुमार के अलावा कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, भोला सिंह, धीरज, रवि व मोहन सिंह आदि मौजूद थे.देव थानाध्यक्ष व दारोगा के विरुद्ध न्यायालय मामला दर्ज छात्र नेताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करने के मामले में देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व दारोगा अविनाश कुमार पर न्यायालय में मामला दर्ज हुआ है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एनएसयूआइ के आशुतोष कुमार निवासी क्लब रोड ने अभियोग वाद संख्या 483-2016 दर्ज करायी है. इसमें दोनों पुलिस पदाधिकारी को आरोपित बनाया है. छात्र नेता ने कहा है कि आद्रा मेले में सूर्य मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. इसी दौरान अविनाश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जब हमलोगों ने एतराज जताया तो थोड़े दूर पर खड़े प्रमोद कुमार व 10-12 पुलिस कर्मियों ने पीटते हुए थाने ले गये और पैर-हाथ बांध कर पिटाई की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें