24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में रोड़ेबाजी, दो जवान जख्मी

कुव्यवस्था. पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान फूटा लोगों का गुस्सा धारा 144 लागू सिन्हा कॉलेज में हो रही है प्रखंडों की मतगणना पहले दिन एक घंटे की देरी से शुरू हुई मतों की गिनती औरंगाबाद (नगर) : सदर अनुमंडल के सात प्रखंडों का मतगणना गुरुवार से जिला मुख्यालय के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में […]

कुव्यवस्था. पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान फूटा लोगों का गुस्सा
धारा 144 लागू
सिन्हा कॉलेज में हो रही है प्रखंडों की मतगणना
पहले दिन एक घंटे की देरी से शुरू हुई मतों की गिनती
औरंगाबाद (नगर) : सदर अनुमंडल के सात प्रखंडों का मतगणना गुरुवार से जिला मुख्यालय के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज परिसर में शुरू हो गयी. मतगणना के पहले दिन एक घंटा विलंब से मतगणना शुरू हुई. इसके कारण शाम छह बजे तक हर प्रखंड की एक-एक पंचायत का चुनाव परिणाम सामने आया. हालांकि, निर्वाची पदाधिकारी द्वारा इनकी घोषणा देर शाम को की गयी. इसके कारण निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को अंधेरे में प्रमाण पत्र लेकर घर जाना पड़ा.
मतगणना को लेकर पूरे शहर में धारा 144 लागू की गयी है. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इस पर स्वयं जिलाधिकारी कंवल तनुज व एसपी बाबू राम नजर रखे हुए हैं. इन पदाधिकारियों ने दो बार मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सिन्हा कॉलेज परिसर के बाहर सड़क पर भीड़ व फुटपाथी दुकान लगानेवालों को खदेड़ा गया. हालांकि, डीएम व एसपी के चले जाने के बाद सड़क पर भीड़ लगाये लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे दो जवान राजकुमार व नंदू कुमार जख्मी हो गये. इनके अलावा अन्य जवानों को भी चोटें आयी हैं.
जांच के बाद ही केंद्र में जाने की इजाजत
मतगणना में शामिल होने वाले लोगों की बारीकी से जांच करने के बाद ही केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही थी. जिला प्रशासन ने सिर्फ मतगणना अभ्यर्थियों को कागज व कलम ले जाने की अनुमति दे रखे थी. इधर, ऊमस भरी गर्मी के कारण मतगणना कर रहे पदाधिकारियों व कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि मतगणना केंद्र के बाहर कोई भी व्यक्ति चार की संख्या में खड़ा नहीं रहेंगे.
इसका उल्लंघन करते पकड़े जाने पर निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने यह भी कहा कि मतगणना में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. गड़बड़ी करते पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी. एसपी बाबू राम ने कहा कि हर हाल में मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होगी. मतगणना को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को ड्यूटी लगायी गयी है. इसके अलावा शहर में लगातार पुलिस गश्ती की जा रही है.
इस दौरान सड़क पर ठेला लगाकर चाट, छोला, समोसा, जलेबी, कचौड़ी व आइसक्रीम बेचने वालों को भी प्रशासन ने वहां से भगा दिया. वहीं, सिन्हा कॉलेज गेट के अंदर जबरन घुस रहे एक स्काॅर्पियो चालक को पुलिस ने रुकनेका इशारा किया. लेकिन, जब वह नहीं रुका, तो उसकी पिटाई की गयी. फिर पुलिस हिरासत में नगर थाना लाया गया.
मतगणना के दौरान सदर प्रखंड के पड़रावा पंचायत से मुखिया के रूप में गुलशन कुमार, सरपंच के रूप में हृदयनारायण मेहता, पंचायत समिति सदस्य के रूप में सुनील कुमार सिंह निर्वाचित हुए. वहीं, नवीनगर प्रखंड के महुआवां पंचायत से मुखिया के रूप में बृजमोहन सिंह, बारुण प्रखंड की पिपरा पंचायत से मुखिया के रूप में रीमा देवी, मदनपुर प्रखंड की पिपरौरा पंचायत से मुखिया के रूप में दयानंद कुमार, रफीगंज प्रखंड की पौथू पंचायत से मंजू देवी, देव प्रखंड की पवई पंचायत से मुखिया के रूप में विजय कुमार व कुटुंबा प्रखंड की रिसियप पंचायत से मुखिया के रूप में रेखा देवी निर्वाचित हुए हैं.
हालांकि, शाम छह बजे तक इनके जीतने की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नहीं की गयी है. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड की दूसरे पंचायत की मतगणना जारी है. इस दौरान सदर प्रखंड के बूथ संख्या 30 के बैलट बॉक्स सील नहीं होने के कारण खैराबिंद पंचायत के प्रत्याशियों ने उक्त बूथ की वोट गिनती नहीं करने दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें