Advertisement
मतदान केंद्र बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
औरंगाबाद (नगर) : कुटुंबा प्रखंड की परता पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के बूथ संख्या 263 को अचानक बदल दिये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंगलवार को जिला पदाधिकारी कंवल तनुज से की है. परता वार्ड नंबर 13 के दर्जनों मतदाताअों ने आवेदन देकर कहा है कि हमलोगों का […]
औरंगाबाद (नगर) : कुटुंबा प्रखंड की परता पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के बूथ संख्या 263 को अचानक बदल दिये जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंगलवार को जिला पदाधिकारी कंवल तनुज से की है.
परता वार्ड नंबर 13 के दर्जनों मतदाताअों ने आवेदन देकर कहा है कि हमलोगों का मतदान केंद्र 263 शुरू से ही पंचायत भवन देवरा में रहा है. यहां हमेशा से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान हुआ करता है.
लेकिन, कुछ लोगों द्वारा इस मतदान केंद्र को देवरा से हटा कर इस बार चार किलोमीटर दूर रहम बिगहा गांव में कर दिया गया है, जिसे हमलोगों को काफी परेशानी होगी. खासकर महिला मतदाताओं को वहां जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. वार्ड 13 के ग्रामीणों ने बताया कि वहां असामाजिक तत्वों का अड्डा है जो हमलोगों को मतदान के समय बाधा पहुंचायेंगे. इस लिए आग्रह है कि इस बूथ को रहम बिगहा से हटा कर पुन: देवरा पंचायत भवन में किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement