औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर स्थित सिन्हा कॉलेज रोड में पूजा ड्रेसेज कपड़े की दुकान में भीषण चोरी की घटना घटी है. रविवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के कपड़े चोरी कर ली.
दुकान चलाने वाले नरेश कुमार को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई, जब उनके भाई मुकेश कुमार दुकान खोलने पहुंचे. चोरी की जानकारी पर सैकड़ों लोग दुकान के पास पहुंच गये. दुकान के बाहर टूटा हुआ ताला, बोरा, खोलने वाला समान पाया गया है. जानकारी पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन की. नगर थानाध्यक्ष राम नरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दुकान चलाने वाले के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस शातिर चोरों व अपराधियों पर निगाह रख रही है, जल्द ही इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा. पूजा ड्रेसेज में कीमती कपड़ों की ही चोरों ने चोरी की है. दुकान में लाखों का कपड़े थे. लेकिन दुकान से सिर्फ जिंस,शर्ट व अन्य पुरुष परिधान चोरी किये गये है. दुकान के बाहर में एक बड़ी रैक लगी हुई है,जिसमें कपड़े सिर्फ खुला रहने के दौरान रखा जाता है.
दुकान बंद होने के पहले बाहर के कपड़े को अंदर रख दिया जाता है, जो भी कपड़े बाहर में रखे जाते थे वह सभी चोरों ने चोरी कर ली है. इसमें पिकअप जैसे वाहन का उपयोग कपड़ा लेकर जाने में किया गया है, जैसा कि दुकान संचालक ने पुलिस को बताया है.
अनाज गोदाम का भी ताला तोड़ा
पूजा ड्रेसेज में चोरी करने के पहले चोरों ने पास के ही एक अनाज गोदाम का ताला तोड़ कर उसमें से बोरा निकाला. फिर पूजा ड्रेसेज का ताला तोड़ बोरे में समान को भर कर वाहन से ले गये.