Advertisement
14 लोग जख्मी, छह गंभीर
हादसा. तेज आंधी में मेघराजबिगहा में घर पर गिरा इमली का पेड़ बुधवार की राज आये आंधी-पानी ने जिले में जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया. घर पर पेड़ गिरने की घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, तो कई लोगों को मामूली चोट पहुंची है. वैसे तूफान से हुई तबाही की सही […]
हादसा. तेज आंधी में मेघराजबिगहा में घर पर गिरा इमली का पेड़
बुधवार की राज आये आंधी-पानी ने जिले में जान-माल को काफी नुकसान पहुंचाया. घर पर पेड़ गिरने की घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, तो कई लोगों को मामूली चोट पहुंची है. वैसे तूफान से हुई तबाही की सही रिपोर्ट आनी बाकी है.
बेघर हुआ नंदकिशोर का परिवार, मदद की है दरकार
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद शहर से महज आठ किलोमीटर की दूर मेघराजबिगहा में बुधवार की देर रात आये आंधी-पानी में एक घर पर इमली का पेड़ गिर गया. इस घटना में लगभग 25 लोगों वाले इस परिवार के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि आठ लोगों को मामूली चोटें आयीं. पेड़ गिरने से घर पूरी तरह बरबाद हो गया है. अब इस परिवार को मदद की दरकार है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात आये आंधी-पानी में पवई पंचायत के मेघराजबिगहा में नंदकिशोर चौधरी के घर पर इमली का एक विशालकाय पेड़ गिर गया. उस समय परिवार के सदस्य घर में सोये हुए थे. पेड़ गिरने के बाद घर का ज्यादातर भाग क्षतिग्रस्त हो गया.
सोये हुए लोग उसके नीचे दब गये. किसी तरह कुछ लोग हिम्मत दिखाते हुए मलबे से निकल कर अपनी जान बचायी और इसके बाद अन्य सदस्यों को भी मलबे से बाहर निकाला. इस घटना में अरविंद चौधरी की पत्नी चिंता देवी, सत्या कुंवर व जितेंद्र चौधरी की पत्नी टोनी देवी सहित कुल छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इसके अलावा मंजु देवी, संजु देवी, राजमनिया देवी, उर्मिला देवी, संगीता कुमारी व धनवा कुंवर समेत कुल आठ लोगों को भी मामूली चोटें आयी हैं. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत अधिक गंभीर बतायी है. इस घटना में नंदकिशोर चौधरी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घर में रखे अधिकांश सामान बरबाद हो गये हैं. अनाज व बरतन भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
तीन दिनों के अंदर दो बार टूटा दुखों का पहाड़
घर के मुखिया नंदकिशोर चौधरी के भाई बंधु चौधरी की तीन दिन पहले ही अपेंडिस की बीमारी से मौत हो गयी है. अभी परिवार सदमे में ही था कि बुधवार की रात एक और आफत आ गयी और पेड़ गिरने की घटना में परिवार के कई लोग जख्मी हो गये. बंधु चौधरी घर का सारा कामकाज देखते थे. वैसे दोनों भाई अपने परिवार के साथ एक ही परिसर में अलग-अलग रहते थे.
इनका मुख्य पेशा ताड़ी चुलाना व बेचना था. लेकिन, सार्वजनिक स्थलों पर ताड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद इस परिवार पर रोजी-रोटी की समस्या होने लगी, तो घरवाले मजदूरी करने लगे. तीन दिन पहले बंधु चौधरी की अपेंडिस की बीमारी से मौत हो गयी. इसके बाद बुधवार की रात आंधी में पेड़ गिरने की घटना में घर क्षतिग्रस्त होने के बाद परिवार के लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. घर का कुछ हिस्सा बचा भी है, तो वह भी उपयोग में लाने लायक नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement