27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के पूजन व नगर भ्रमण के साथ शुरू हुआ महोत्सव

अंबा : तीन दिवसीय अंबे सतबहिनी महोत्सव की शुरुआत सोमवार को मां की पूजन व नगर भ्रमण से हुआ. महोत्सव आयोजन समिति व मंदिर न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नगर भ्रमण में स्थानीय स्कूली बच्चे भाग लिया. समिति के अध्यक्ष राम प्रसिद्ध सिंह केसरी, न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, महोत्सव समिति के […]

अंबा : तीन दिवसीय अंबे सतबहिनी महोत्सव की शुरुआत सोमवार को मां की पूजन व नगर भ्रमण से हुआ. महोत्सव आयोजन समिति व मंदिर न्यास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नगर भ्रमण में स्थानीय स्कूली बच्चे भाग लिया. समिति के अध्यक्ष राम प्रसिद्ध सिंह केसरी, न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, महोत्सव समिति के सचिव शिवदेव पांडेय आदि ने हरी झंडी दिखा कर इसकी शुरुआत की. सतबहिनी मंदिर से निकली शोभायात्रा अंबा के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी.
शोभायात्रा में प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान, प्रज्ञा भारती उच्च विद्यालय, बाल विकास विद्यालय आदि स्कूल के बच्चे शामिल थे. स्कूली यूनीफार्म में छोटे बच्चो की रैली काफी आकर्षक रही. इस मौके पर डाॅ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, लखराज पांडेय, वेद प्रकाश तिवारी, अजय पांडेय, सुधांशु कुमार, मिथिलेश मेहता, वीरेंद्र मेहता व शकुंतला देवी आदि थे. बताते चले कि अंबा में यह महोत्सव 2004 से मनाया जा रहा है. पिछले वर्ष महोत्सव को राजकीय कैलेंडर में शामिल किया गया है. कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चे समेत बाहरी कलाकार भी शामिल होते हैं. बताते चलें कि महोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. आचार्य भरत मिश्र के तत्वावधान में दुर्गा पाठ भी किया जा रहा है.
मंगलवार की रात कवियों के नाम : महोत्सव आयोजन समिति ने तीनों दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है. समिति के सचिव शिवदेव पांडेय ने बताया कि 10 मई मंगलवार को साढ़े सात बजे दिन में स्थानीय बच्चों का निबंध प्रतियोगिता होगी. रात आठ से 10 बजे तक साक्षर भारत मिशन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी.
इसके बाद 10 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
इस दिखेंगी कवियों की नयी टीम : इस मौके पर प्रत्येक वर्ष कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाता है. इस बार समिति ने कवि सम्मेलन का नया लुक देने का प्रयास किया है. समिति के सह सचिव वेद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस बार लखनऊ के जानें माने हास्य व व्यंग कवि विकास बौखल, गीतकार गजेंद्र प्रियांशु, बीर रस के कवि योगेश चौहान, विख्यात मिश्रा, डाॅ आशुतोष वाजपेयी, जनेश्वर तिवारी अनुभवी के साथ महिला कवि भाग लेंगे.
बच्चे देंगे कार्यक्रम की प्रस्तुति: महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी. यह कार्यक्रम शाम छह से आठ बजे तक होगा. इसके पहले दिन में पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. शाम आठ से साढ़े नौ बजे तक संगीत व डांस की प्रस्तुति होगी. इसके बाद साढ़े 10 बजे तक विक्की राज एंड ग्रुप का डांस प्रोग्राम व साढ़े 10 बजे से संस्कार भारती औरंगाबार के बच्चों का कार्यक्रम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें