Advertisement
ओझा के खिलाफ दर्ज नहीं होगी प्राथमिकी
दाउदनगर (अनुमंडल). तरार के हरिनगर में अग्निकांड में हुई दर्जन भर लोगों की मौत के लिए पीड़ितों ने ओझा भोला पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी. यह लगभग तय हो गया है कि उसके खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी. पीड़ित बबन राम लगातार भोला को दोषी ठहराते हुए भला-बुरा […]
दाउदनगर (अनुमंडल). तरार के हरिनगर में अग्निकांड में हुई दर्जन भर लोगों की मौत के लिए पीड़ितों ने ओझा भोला पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी. यह लगभग तय हो गया है कि उसके खिलाफ अब प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी.
पीड़ित बबन राम लगातार भोला को दोषी ठहराते हुए भला-बुरा कह रहे हैं. पीड़ितों जिनके साथ ग्रामीण हैं व आरोपित के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि राजेश राम द्वारा दिये गये आवेदन में किसी को दोषी नहीं बताया गया है. कहा गया है कि भोला पासवान के घर आग लगी, जिससे उनका घर भी जल गया. इस आधार पर ओझाई करने या उसे दोषी बताने की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युडी केस दर्ज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement