27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा शहर

शहर के लिए यह पहला अवसर था जब सैकड़ों की संख्या में रामभक्त बाइक जुलूस निकाल कर रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रण दे रहे थे. औरंगाबाद सदर : शुक्रवार को शहर की सत्येंद्रनगर ब्लॉक कॉलोनी शिव मंदिर के समीप दोपहर दो बजे जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये बाइक […]

शहर के लिए यह पहला अवसर था जब सैकड़ों की संख्या में रामभक्त बाइक जुलूस निकाल कर रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रण दे रहे थे.
औरंगाबाद सदर : शुक्रवार को शहर की सत्येंद्रनगर ब्लॉक कॉलोनी शिव मंदिर के समीप दोपहर दो बजे जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये बाइक सवार जमा हुये, फिर सरस्वती सुशोभित समिति के सदस्यों के साथ मिलकर नगर भ्रमण करते हुये लोगों को शनिवार को शाहपुर ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रागंण से निकलनेवाली भव्य शोभायात्रा की जानकारी दी. बाइक सवार रामभक्त हाथ में भगवा ध्वज लेकर लहराते नजर आये.
इधर, रामनवमी पर निकली बाइक जुलूस लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. लगभग 500 की संख्या में बाइकों पर आगे-आगे रामभक्तो की टोली थी और उनके पीछे-पीछे से चारपहिया पर सरस्वती सुशोभित समिति के संरक्षक सह हिंदू यूवा के प्रांतीय संयोजक अनिल सिंह लोगों से रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे थे.
बाइक जुलूस शहर के नागाबिगहा, न्यू एरिया, महाराजगंज रोड, गेट स्कूल, कर्मा रोड, दानी बिगहा, श्रीकृष्णनगर अहरी, क्लब रोड, नावाडीह, पुरानी जीटी रोड, टिकरी मुहल्ला, शाहपुर, बिराटपुर, सिन्हा कॉलेज मोड, धर्मशाला मोड से होकर गुजरी. बाइक जुलूस के दौरान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे से शाहपुर ठाकुरबाडी से शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो पूरे नगर का भ्रमण करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें