24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर के व्यक्तित्व से सीख लें

सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान में मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती औरंगाबाद (नगर) : सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रांगण में गुरुवार को आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के जनक डाॅ भीम राव आंबेडकर बहुत मेहनती […]

सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान में मनायी गयी बाबा साहेब की जयंती

औरंगाबाद (नगर) : सीतयोग प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रांगण में गुरुवार को आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के जनक डाॅ भीम राव आंबेडकर बहुत मेहनती व सुदृढ़ व्यक्तित्व के थे. उन्होंने न सिर्फ भारतीय संविधान के निर्माण में मुख्य भूमिका निभायी, बल्कि सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए अहम योगदान दिया. उन्होंने छात्रों को आंबेडकर के व्यक्तित्व से सीख लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि त्याग, बलिदान, राष्ट्रप्रेम, परिश्रम व लगन आदि गुण छात्रों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे पूरे भारत का नाम विश्व में रोशन हो. जैसे की आंबेडकर साहब ने पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा, जब हम उनके बताये मार्ग पर चल कर सभी लोग उनके गुणों को ग्रहण करें. आज विदेशों में भी उनकी जयंती धूमधाम से मनायी जाती है.

चेयरमैन ने यह भी कहा कि हर मनुष्य को बाबा साहब बनने का प्रयास करना चाहिए. उनकी प्रतिमा पर सभी लोगों ने माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद मांगा. सीतयोग संस्थान के विभागाध्यक्ष व शिक्षकों ने भी सभा को संबोधित किया व बाबा साहेब के राष्ट्र के प्रति दिये अमूल्य योगदान की प्रशंसा की. इस अवसर पर संस्थान के कुल सचिव योगेंद्र शंकर, प्राचार्य प्रो अश्विनी कुमार, मिडिया प्रभारी प्रो अभिषेक गुप्ता, प्रो सहला तब्बसुम व प्रो कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, राजबली उत्सव मैरज हॉल में जदयू ने बाबा साहेब डाॅ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी. इसकी अध्यक्षता जदयू जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने की. संचालन अरुण सिंह ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, सुमित्रा नंदन पंत आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें