औरंगाबाद (सदर) : सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में काफी भ्रष्टाचार है. कॉलेज प्रशासन व महाविद्यालय के छात्र संघ के पदाधिकारी दोनों की मिलीभगत से छात्रों को लूटा जा रहा है. उक्त बातें छात्र राजद के जिला संरक्षक संजीत कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है.
उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय विश्वविद्यालय व बोर्ड की नियमों का पालन नहीं कर रही. फार्म भरने के नाम पर विद्यार्थियों से तय शुल्क से अधिक रुपये लिये जा रहे है. इसमें कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ छात्र संघ से जीते हुए पदाधिकारी भी शामिल हैं.
संजीत ने कहा कि दो से 10 जनवरी तक आइएसएसी, आइए व आइकॉम के छात्रों का फार्म भरने की तिथि निर्धारित है. लेकिन अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे आंदोलन से छात्र फार्म नहीं भर पा रहे.
उन्होंने कहा कि फार्म भरने में अगर किसी तरह की बाधा उत्पन्न होती है या छात्रों से फार्म भरने में अधिक पैसे लिये जाने पर छात्र राजद के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. इसका जिम्मेवार कॉलेज प्रशासन व छात्र संघ के नेता होंगे.
छात्र राजद के विजेंद्र कुमार,विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, अनिल कुमार, सत्वंत कुमार, मंटू कुमार, चंदन पासवान, दिलीप यादव, अजय यादव ने भी संजीत कुमार के बयान पर सहमति जतायी है.