30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों से आठ ट्रांसफॉर्मरों की चोरी

अंबा (औरंगाबाद) : वर्मा पंचायत के कई गांव से चोरों ने सोमवार की रात आठ ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली. चोरों ने वर्मा पंचायत के मीरपुर, भेड़िया, बहुआरा, लखना व मौजहीदा बिगहा से 16 केवीए का एक-एक ट्रांसफॉर्मर व वर्मा से दो ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ली. कुटुंबा पंचायत के वाजिदपुर गांव से भी 16 केवीए […]

अंबा (औरंगाबाद) : वर्मा पंचायत के कई गांव से चोरों ने सोमवार की रात आठ ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली. चोरों ने वर्मा पंचायत के मीरपुर, भेड़िया, बहुआरा, लखना व मौजहीदा बिगहा से 16 केवीए का एक-एक ट्रांसफॉर्मर व वर्मा से दो ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ली. कुटुंबा पंचायत के वाजिदपुर गांव से भी 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पोल से खोल कर अज्ञात चोर ले गये.

सभी ट्रांसफॉर्मर बीपीएल परिवारों के बिजली आपूर्ति के लिए राजीव गांधी विद्युत योजना के तहत लगाये गये थे. चोरों के इस उत्पात से पूरे प्रखंड के लोग सशंकित है. चोर एक -एक कर प्रखंड के दर्जनों गांव के ट्रांसफॉर्मर गायब कर दिये. चोरी की घटना के बाद विभाग द्वारा प्राथमिकी तो दर्ज करायी जाती है पर कार्रवाई नहीं होती है. लोग बताते है कि घटना के तुरंत बाद कार्रवाई व छापेमारी शुरू हो जाये तो घटना कम सकती है. कार्रवाई नहीं होने के कारण चोर पूरी रात चोरी की घटना को अंजाम देते है.

चोरी की अजीब है तरकीब : ट्रांसफॉर्मर चोरी करने की तरकीब बड़ी अजीब है. पहले वे 11 हजार वोल्टेज के तार को काट देते है या शॉट सर्किट के जरिये बिजली सप्लाइ को बाधित कर देते है. इसके बाद पूरी रात उत्पात मचाते है.

उस रूट के सारे ट्रांसफॉर्मर खोल ले जाते है. चोर चोरी की घटना में ट्रांसफॉर्मर के ढक्कन को छोड़ देते है और उसमें लगे कीमती सारे समान लेक चले जाते हैं. सोमवार की रात घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने कुटुंबा से महुआधाम होकर वर्मा पंचायत के तरफ जाने वाली 11 हजार वोल्टेज के तार को लोहरचक गांव के समीप काट कर अलग कर दिया, और उस रूट में लगे सारे ट्रांसफॉर्मर खोल ले गये.

पहले भी ऐसे ही किया : ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटना कोई नयी बात नहीं रह गयी है. एक-दो ट्रांसफॉर्मर चोरी होने की घटना हमेशा होते रहती है. पर, योजना के साथ ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटना का अंजाम चोरों ने पहले कभी नहीं दिया है. 28 फरवरी 2011 की रात्रि चोरों ने अंबा-नवीनगर पथ के सूही मोड़ के समीप 11 हजार वोल्टेज के तार को खुंटा गाड़ कर शॉट लगा दिया था.

शॉट लगाने से कई पोल टूट गये थे. इससे पूरे प्रखंड का विद्युत बाधित हो गयी थी. इसके बाद चोर सूही गांव के दो, रोहीदास खाप, खपिया व सोहर बिगहा के एक -एक ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ली थी.

इसके पहले चोरों ने रसोईआ गांव के समीप भी शॉ सर्किट के जरिये विद्युत बाधित कर दधपा बिगहा आदि गांव के ट्रांसफॉर्मर चुरा ले गये थे. इस तरह से चोर झरहा पर, नरहर अंबा,भट बिगहा, देशपुर, सड़सा, पीरजपुर, ओर, कासीमपुर, रतीओ आदि गांव के ट्रांसफॉर्मर चोरी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें