औरंगाबाद (कोर्ट) : इस साल की आखिरी रात 31 दिसंबर की रात पूरे जिले में धूम मचेगी. लोग अभी से इसकी तैयारी में लग गये हैं. बस, इंतजार है उस वक्ता का, जब पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन की खुशियों में लोग झुमेंगे.
बच्चों से लेकर बड़ों तक ने सभी अपने-अपने तरीके से नये साल मनाने की योजनाएं बना रखी है. कोई घर में नये साल के आगमन पर जश्न मनायेंगे तो किसी का पार्क व जिला में स्थित कई अन्य पिकनिक स्पॉटों पर घूमने का प्लान है. पर, ये सब प्लान एक जनवरी का है.
इसके पहले 31 दिसंबर की रात पुराने साल की विदाई के साथ नए वर्ष का स्वागत भी जोरदार तरीके से करने की तैयारी भी लोगों की है. कई होटलों व समितियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. वहां साल की आखिरी रात धमाल मचेगा. जसोइया मोड़ के पास स्थित होटल सूर्य बिहार द्वारा जिले में पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें पूरी रात मनोरंजन के साथ-साथ लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गयी है.
होटल सूर्य बिहार के संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 31 तारीख की रात बाहर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. मामूली शुल्क पर इस कार्यक्रम में कोई भी शामिल हो सकता है व पूरी रात कार्यक्रम का लुत्फ उठा उसके हैं. साथ ही खाने की व्यवस्था भी की गयी है.
इधर, आर्यन महाजन नाट्य क्लब परिसर में भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. इसके अलावा भी शहर में अन्य कई संगठनों व बड़े होटलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.