28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित माध्यमिक वद्यिालय पिरवा में शक्षिकों की कमी-कैंपस पेज के लिये

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिरवा में शिक्षकों की कमी-कैंपस पेज के लिये मदनपुर(औरंगाबाद).प्रखंड मुख्यालय से 24 किलोमीटर उतर पूरब दिशा में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिरवा स्थित है. लगभग तीन एकड़ जमीन पर 23 कमरों का निर्माण किया गया है. विद्यालय का स्थापना 1950 ई में इस इलाके में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये किया गया था. […]

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिरवा में शिक्षकों की कमी-कैंपस पेज के लिये मदनपुर(औरंगाबाद).प्रखंड मुख्यालय से 24 किलोमीटर उतर पूरब दिशा में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पिरवा स्थित है. लगभग तीन एकड़ जमीन पर 23 कमरों का निर्माण किया गया है. विद्यालय का स्थापना 1950 ई में इस इलाके में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिये किया गया था. लेकिन आज अपने ऊपर आंसू बहा रहा है. विद्यालय में प्रथम से अष्टम वर्ग तक एक हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन है. जिन्हें पढ़ाने के लिये मात्र 12 शिक्षक है. इस विद्यालय को 2012 में उत्क्रमित कर माध्यमिक विद्यालय कर दिय गया था. वर्ग नवम एवं दशम वर्ग के 350 बच्चों का नामांकन है,जिन्हें पढ़ाने के लिए एक शिक्षक समाजिक विज्ञान के है. विद्यालय में शौचालय की संख्या 10,चापाकल चार है. इस विद्यालय में सोनारचक, पोवाय,तेतरिया, पिपराही, परसडीह, पिरवां, मोहनपुर आदि गांवों के बच्चों पढ़ने के लिये आते है. विपिन, नीतीश, विवेक, सचिन, रमेश, कविता,सरिता,प्रभात आदि छात्र-छात्राओं ने कहा कि मध्याहन भोजन कभी कभार ही बनता है और न ही शिक्षक समय पर आते है. वहीं वर्ग नवम के छात्र रवि कुमार,ज्योति कुमार, नीतीन कुमार,सतीश कुमार,पुष्पा कुमारी, ममता कुमारी,प्रियंका कुमारी ने कहा कि वर्ग नवम एवं दशम को पढ़ाने के लिये मात्र एक शिक्षक है. जिसके कारण हमलोगों की पढ़ाई रूटिन के अनुसार नहीं हो पा रहा है.कोर्स को पूरा करने के लिये हम लोगों को प्राइवेट शिक्षक का सहारा लेना पड़ता है. प्रभारी प्रधानाध्यापक महावीर कुमार ने कहा कि विद्यालय सही समय पर खुलती है और शिक्षक समय पर आते है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से चहारदीवारी के साथ -साथ माध्यमिक वर्ग के लिये शिक्षकों की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें