प्राथमिक को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाने की मांग मदनपुर(औरंगाबाद). बेरी पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सीतारामपुर कुल 33 डिसमिल जमीन पर बना है. विद्यालय में आठ कमरे हैं. छात्र-छात्राओं की संख्या 196 है, जिन्हें पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक हैं. एक शौचालय है. एक चापाकल भी है, जो गरमी में पानी देना बंद कर देता है. विद्यालय में गांधीनगर, दर्शननगर ,सीतारामपुर के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. रजनी, काजल, आनंद, रोहित, खुशी, ब्यूटी व रिया आदि छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. ग्रामीण द्वारिक भूइंया, माधो भूइंया, विलास भूइंया, जगदेव भूइंया, हरि भूइंया व विनोद भुइंया ने कहा कि सीतारामपुर गांव को डीएम द्वारा गोद लिया गया है. डीएम से मांग की है कि प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाया जाये. इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकांत रंजन ने भी जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय में चहारदीवारी, शिक्षकों की नियुक्ति व विद्यालय को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय करने की मांग की है.
Advertisement
प्राथमिक को उत्क्रमित कर मध्य वद्यिालय बनाने की मांग
प्राथमिक को उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय बनाने की मांग मदनपुर(औरंगाबाद). बेरी पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सीतारामपुर कुल 33 डिसमिल जमीन पर बना है. विद्यालय में आठ कमरे हैं. छात्र-छात्राओं की संख्या 196 है, जिन्हें पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक हैं. एक शौचालय है. एक चापाकल भी है, जो गरमी में पानी देना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement