19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया तो लाइसेंस होगा रद्द : डीएम

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश औरंगाबाद कार्यालय : पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्रों का सत्यापन कराना जरूरी है. शस्त्र सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इससे संबंधित पत्र डीएम की सामान्य शाखा से जारी किया गया है. पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव […]

पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
औरंगाबाद कार्यालय : पंचायत चुनाव को लेकर शस्त्रों का सत्यापन कराना जरूरी है. शस्त्र सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है. इससे संबंधित पत्र डीएम की सामान्य शाखा से जारी किया गया है.
पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिल में सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है. इसके लिए 12,14,15,16 व 17 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है.
निर्धारित तिथियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में शस्त्रों का सत्यापन किया जायेगा. शस्त्र सत्यापन के लिए पूर्व में एक से तीन जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी थी.
जिन लाइसेंसधारियों द्वारा अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया गया है, वे यथाशीघ्र करा लें अन्यथा उनके लाइसेंस रद्द कर दिसे जायेंगे. जिला सामान्य शाखा के पत्र के अनुसार, औरंगाबाद प्रखंड का 14 ,18 मार्च तक नगर थाने में,15 मार्च को मुफस्सिल थाने में, 16 मार्च को जम्होर थाने में, 17 मार्च को फेसर थाने में, बारुण प्रखंड का 14, 18 मार्च तक बारुण थाने में, 15 मार्च को नरारीकलां खुर्द और 16 मार्च को खैरा थाने में, कुटुंबा प्रखंड का 14 , 18 मार्च तक अंबा थाने में,15 मार्च को कुटुंबा, 16 को रिसियप और 17 को सिमरा थाने में, मदनपुर प्रखंड का 14 , 15 मार्च को मदनपुर थाना में ,16 मार्च को सलैया थाना में, देव प्रखंड का 14 से 16 को देव थाना में, 15 मार्च को ढिबरा थाना में, नवीनगर प्रखंड का 14,15 मार्च को नवीनगर थाना में, 16 मार्च को माली थाना में,17 मार्च को टंडवा थाना में, रफीगंज प्रखंड का 14,15 मार्च रफीगंज थाना में,16 मार्च को कासमा थाना में,18 मार्च को पौथू थाना में, दाउदनगर प्रखंड का 14,15 मार्च को दाउदनगर थाना में, गोह प्रखंड का 17,18 मार्च को गोह थाना में,14 मार्च को उपहारा थाना में,15 मार्च को देवकुंड थाना में,18 मार्च को बंदेया थाना में,हसपुरा प्रखंड का 15,16 मार्च को हसपुरा थाना में,ओबरा प्रखंड का 14,15 मार्च को ओबरा थाना में, 16,17 मार्चको खुदवां थाना में शस्त्र का सत्यापन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें