23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई मारपीट

आठ जख्मी, चार रेफर 15 गिरफ्तार औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज थाना क्षेत्र के बदोपुर गांव में सोमवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना घटी. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. जख्मी सत्येंद्र पासवान, रवींद्र पासवान, चंदन कुमार, रूपेश पासवान, संतन कुमार, रोहित कुमार, नवीन कुमार व परमानंद सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

आठ जख्मी, चार रेफर 15 गिरफ्तार
औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज थाना क्षेत्र के बदोपुर गांव में सोमवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना घटी. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. जख्मी सत्येंद्र पासवान, रवींद्र पासवान, चंदन कुमार, रूपेश पासवान, संतन कुमार, रोहित कुमार, नवीन कुमार व परमानंद सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में इलाज किया गया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सत्येंद्र पासवान, चंदन कुमार, संतन कुमार, रोहित कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.
इस मामले में दोनों पक्षों से रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष के नवीन कुमार ने गांव के ही विजेंद्र पासवान, सोहन पासवान, शिवदत्त पासवान, रामू पासवान, चंदन पासवान, रवींद्र पासवान, मोसाफिर पासवान, उमेश पासवान, विजेंद्र पासवान, लखन पासवान, सुरेंद्र पासवान, नरेश पासवान, लखनदेव पासवान व लखनदेव पासवान की पत्नी को नामजद आरोपित बनाया है. दूसरे पक्ष के सत्येंद्र पासवान ने भारती कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, संतन प्रसाद, नवीन प्रसाद, दिलीप प्रसाद, रजनीश प्रसाद, कपिल प्रसाद, कामता प्रसाद, नीतीश कुमार, उमेश प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, करीमन प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, रोहित कुमार, कमलेश प्रसाद, अनूप कुमार, प्रमोद प्रसाद, मनीष प्रसाद, गौतम प्रसाद, कृष्णा प्रसाद व संतन कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. घटना के दौरान ग्रामीण कलपू पासवान की झोंपड़ी में आग लगाये जाने की बात भी सामने आयी है.
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस घटना में दोनों पक्षों से विजेंद्र पासवान, सोहन पासवान, शिवदत्त पासवान, रामू पासवान, रवींद्र पासवान, उमेश पासवान, नरेश पासवान, रोशन कुमार, विकास कुमार, परमानंद सिंह, उमेश प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, भारती कुमार, जितेंद्र कुमार व नवीन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें