Advertisement
ट्रिपल लोडिंग बाइक पकड़ी तो थानाध्यक्ष से उलझा युवक
-रमेश चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान हुआ वाकया औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को रमेश चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन से उलझ गया. थानाध्यक्ष ने चेकिंग के दौरान उक्त बाइक सवार युवक को पकड़ लिया. जब पुलिस बाइक को थाने ले जाने लगी, तो उक्त युवक ने हंगामा […]
-रमेश चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान हुआ वाकया
औरंगाबाद (नगर) : मंगलवार को रमेश चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन से उलझ गया. थानाध्यक्ष ने चेकिंग के दौरान उक्त बाइक सवार युवक को पकड़ लिया.
जब पुलिस बाइक को थाने ले जाने लगी, तो उक्त युवक ने हंगामा शुरू कर दिया. हुआ यूं कि पुलिस लाइन करमा रोड निवासी विकास कुमार अपनी बाइक पर दो और लोगों को बैठा कर रमेश चौक से गुजर रहा था कि थानाध्यक्ष ने उसे रोकवाया और ट्रिपल लोडिंग के आरोप लगाते हुए बाइक की चाबी निकाल ली और जुर्माना भरने को कहा. युवक जुर्माना की राशि ऑन द स्पॉट देने की बात कर रहा था, जबकि पुलिस बाइक को थाने ले जाना चाहती थी. इसी को लेकर थानाध्यक्ष व युवक के बीच बहस हो गयी.
इस दौरान सैकड़ों लोग वहां जमा हो गये. कोई युवक को, तो कोई पुलिस को कोस रहा था. इसी बीच युवक ने थानाध्यक्ष से पूछा कि किसके आदेश से आप वाहन चेकिंग कर रहे हैं, उसका लेटर दिखाएं. इस पर थानाध्यक्ष और बिगड़ गये. मामला बीच-बचाव तक पहुंच गया. इसी बीच भीड़ से कुछ लोगों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने संयम से काम लेते हुए लोगों को शांत कराया. कुछ देर बाद नगर थाने के कई पुलिस पदाधिकारी व एनएसयूआइ के छात्र नेता रमेश चौक पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.
हालांकि, थानाध्यक्ष ने किसी की नहीं सुनी और जब्त बाइक को थाना भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रिपल लोडिंग में बाइक को पकड़ा गया है. जुर्माना के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह का बवाल खड़ा करने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने शांत करा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement