औरंगाबाद (ग्रामीण) : सदर प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह को पार्टी का बेहतर नेतृत्व करने का इनाम मिला है.मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी की गयी अधिसूचना संख्या 631 के तहत संकल्प संख्या 993, दिनांक 16 नवंबर 2009 के आलोक में औरंगाबाद प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रिंकू सिंह को बनाया गया है.
राज्यपाल के आदेश से मनोनयन से संबंधित पत्र सरकार के संयुक्त सचिव विनोद कुमार झा ने जारी की है. रिंकू को अध्यक्ष बनाये जाने की जैसे ही सूचना जदयू कार्यकर्ताओं को मिली, सभी ने उन्हें बधाई दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह को भी नेताओं ने बधाई दी. सदर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रहते हुए रिंकू ने जदयू को जिले में काफी मजबूती प्रदान किया है. यही कारण है कि ये प्रदेश स्तरीय नेताओं के चहेते रहे है. औरंगाबाद में युवाओं को पार्टी से जोड़ने का उन्होंने काम किया है. मूल रूप से नावाडीह रोड निवासी अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह ने मनोनयन के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि सरकार ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका पालन ईमानदारी से करूंगा.
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति में जदयू के कई नेताओं को उनके बेहतर काम का इनाम मिला है. फिरोज सलाम उर्फ पिंटू, देवराज सिंह, सैयद अनवर हुसैन, पप्पू ज्वाला सिंह, नागेंद्र कुमार,राजू प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद इब्राहिम, सुधा कुमारी व अनिता देवी को समिति में सदस्य बनाया गया है. इन सभी का कार्यकाल अधिकतम तीन वर्षो का होगा.
प्रखंड अध्यक्षों की सूची
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग पटना ने औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों के 20 सूत्री अध्यक्षों की सूची जारी की है. रफीगंज प्रखंड में अध्यक्ष सुरजीत कुमार सिंह, मदनपुर में लव कुमार सिंह, कुटुंबा में ओंकार नाथ सिंह, दाउदनगर में जितेंद्र नारायण सिंह, बारुण में अनिल कुमार यादव, नवीनगर में लालमनी सिंह, हसपुरा प्रखंड में चंद्रेश पटेल, ओबरा में बैजयंती देवी, गोह प्रखंड मेंअशोक कुमार बिंद व देव प्रखंड में 20 सूत्री अध्यक्ष राम जी भुइंया को बनाया गया है.
20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति द्वारा औरंगाबाद जदयू को मिले तोहफे से कार्यकर्ता उत्साहित हैं.पार्टी प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,तज्जमुल खां, प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, इरशाद आलम, अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार दूबे, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी ने प्रसन्नता जाहिर की है.