धान अधिप्राप्ति में लापरवाही बरतनेवालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
औरंगाबाद (नगर) : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने मंगलवार को धान अधिप्राप्ति की तैयारी पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी 11 प्रखंडों में एक-एक धान क्रय केंद्र खोल कर किसानों का धान समर्थन मूल्य पर लेना सुनिश्चित करे. इसमें किसी तरह की कोई शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी.
इसके अलावे पैक्स अध्यक्ष भी अपने-अपने पैक्सों में क्रय केंद्र खोल कर धान की खरीदारी किसानों से करें. एक एकड़ जमीन पर किसानों का धान 15 से 20 क्विंटल ही खरीदी जायेगी, जिन किसान को अधिक मात्र में धान उपज हुई है उन्हें उतनी जमीन की रसीद अंचलाधिकारी कार्यालय से देना होगा. बैठक के दौरान डीएम ने अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मौजावार रजिस्टर तैयार कर ले, ताकि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके. पिछले वर्ष जितने धान की खरीदारी करने का लक्ष्य था उसी अनुसार इस वर्ष भी धान की खरीदारी की जायेगी.
80 प्रतिशत पैक्स व 20 प्रतिशत एसएफसी धान की खरीदारी सरकारी मूल्य 1310 रुपये प्रति क्विंटल होगी. इसमें जिन किसान के पास वर्ष 2012 -13 का रसीद होगा, वे उसी रसीद पर अपना धान क्रय केंद्र पर बेच सकते है. बैठक में एसडीओ राजीव रौशन, एसएफसी प्रबंधक वकील प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, डीसीएलआर धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता विजयंत, कुमारी अनुपम, संजय कुमार, विजय कुमार, दाउदनगर एसडीओ ओम प्रकाश मंडल सहित सभी अंचलाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.