औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर के रमेश चौक के समीप पुरानी नगर परिषद कार्यालय के सामने मंगलवार को एक नाबालिग चालक ने एक बाइक को रौंद दिया, कई दो पहिया व चार पहिया वाहनों में टक्कर मारी.
इस सड़क दुर्घटना में दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई निवासी धनंजय कुमार की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. बाइक धनंजय का दोस्त अरुण औरंगाबाद लाया था. अरुण को रमेश चौक के समीप कुछ काम था, इस लिए बाइक पुरानी नगर परिषद कार्यालय के समाने खड़ा किया था. इसी दौरान एक टाटा सूमो गाड़ी ने कई बाइकों को टक्कर मारते हुए वहां पहुंचा और उनकी बाइक को रौंद डाला.
इसी जगह पर खड़ी जदयू के जिला महासचिव सुरजीत सिंह की बाइक व राजद के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह की चार पहिया गाड़ी भी इस घटना की चपेट में आ गयी.
इसमें हल्की क्षतिग्रस्त भी हो गयी. गनीमत रही कि घटनास्थल के समीप ही सूमो में अरुण की बाइक इस तहर फंसी कि सूमो वहीं रूक गयी. इसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद सूमो चालक को पकड़ लिया. पिटाई कर ही रहे थे कि रमेश चौक पर ही तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर चालक को कब्जे में किया. नाबालिग चालक का नाम सुमंत कुमार राम बताया जाता है, वह बारूण थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, वह पंचायत रोजगार सेवक का पुत्र है. पुलिस चालक को हिरासत में लेते हुए नगर थाने लायी. नगर थानाध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चालक की लापरवाही से कई मोटरसाइकिलों व चार पहिये वाहनों को नुकसान पहुंचा है.