27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारे गये नक्सलियों में एक कम उम्र का भी

मारे गये नक्सलियों में एक कम उम्र का भी औरंगाबाद कार्यालय.पुलिस ने जिन चार नक्सलियों का शव बांध गोरेया जंगल से बरामद किया है, उसमें एक कम उम्र का है. शव देखने से इनका उम्र 12 से 13 का लगता है, हालांकि, पुलिस उसे 15 साल का बता रही है. एसपी बाबू राम ने इसे […]

मारे गये नक्सलियों में एक कम उम्र का भी औरंगाबाद कार्यालय.पुलिस ने जिन चार नक्सलियों का शव बांध गोरेया जंगल से बरामद किया है, उसमें एक कम उम्र का है. शव देखने से इनका उम्र 12 से 13 का लगता है, हालांकि, पुलिस उसे 15 साल का बता रही है. एसपी बाबू राम ने इसे भी नक्सली बताया है. एसपी ने यह भी कहा कि इसी के पास से कारबाइन बरामद हुआ है. एसपी की माने तो यह नक्सलियों के बाल दस्ता का सदस्य या कोई जिम्मेवार पद पर होगा. लेकिन, पुलिस पर एक सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे कि मारे गये नक्सलियों की तसवीर लेने से मीडिया को रोकती रही. बरामद किये गये शव को मिडिया से छुपा कर औरंगाबाद लाया गया और यहां भी मुफस्सिल थाने में शव को छुपा कर रखा गया. थाने का मुख्य द्वार को बंद कर सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया. इस संबंध में एसपी बाबू राम ने कहा कि डीजी साहब का आदेश है. शव का तसवीर नहीं लेना है. घटनास्थल से बरामद सामानएक एके 47, एक कारबाइन, दो पुलिस राइफल, एक देशी राइफल, 30 पिठू व वायरलेस सेट, आइडी, बड़ी संख्या में डेटोनेटर, कंबल, चादरजोनल कमांडर बिहारी को मारे जाने की सूचना : कोबरा व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये जिन चार नक्सलियों का शव बरामद हुआ है,उसमें पुलिस के अनुसार किसी की पहचान नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर बिहारी जी मारा गया है. अन्य तीन शव की बात नहीं आ रही है. विश्वस्त सूत्र यह भी बताते हैं कि पुलिस मान कर चल रही थी कि सब जोनल कमांडर अभिजीत मारा गया है. लेकिन अभिजीत के मारे जाने की कहीं से कोई संकेत नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभिजीत गिरोह से मुठभेड़ हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें