21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ न जवान कम होंगे, न हथियार : डीजी

नक्सलियों के खिलाफ न जवान कम होंगे, न हथियार : डीजी इंट्रोढिबरा थाना क्षेत्र के बांध गोरया जंगल में शुक्रवार की शाम कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मार गिराये जाने के बाद कोबरा जवानों व जिला पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है. जवानों की बहादुरी व सूझबूझ से गद्गद […]

नक्सलियों के खिलाफ न जवान कम होंगे, न हथियार : डीजी इंट्रोढिबरा थाना क्षेत्र के बांध गोरया जंगल में शुक्रवार की शाम कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मार गिराये जाने के बाद कोबरा जवानों व जिला पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है. जवानों की बहादुरी व सूझबूझ से गद्गद सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस के बड़े अधिकारियों ने उनकी हौसला अफजाई की है. उन्हें किसी भी नक्सल मूवमेंट से निबटने के लिए सक्षम बनाने की बात दोहरायी है. अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों से निबटने के लिए न जवानों की कमी होगी, न ही हथियारों की. फोटो-9 से 18प्रतिनिधि, औरंगाबाद (कार्यालय)कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गये चार नक्सलियों के शव बरामद किये जाने के बाद सीआरपीएफ के डीजी प्रकाश मिश्र, आइजी आरके मिश्र व शैलेंद्र कुमार, स्पेशल डीजी दुर्गा प्रसाद, डीआइजी डाॅ कमल कुमार सिंह, डीआइजी (ऑपरेशन)परमीवर रजोरा, एडीजी (विधि व्यवस्था) आलोक राज, मगध डीआइजी रत्न संजय, कोबरा के सीइओ करमा भूटिया व कोबरा कमांडेंट रवीश कुमार शनिवार को देव पहुंचे. डीजी प्रकाश मिश्र चौपर से घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद देव कोबरा कैंप पहुंचे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को और प्रभावकारी बनाया जायेगा. इसके लिए न संसाधनों की कमी होगी, न ही जवानों की. दिये जायेंगे उच्च क्षमतावाले हथियारकोबरा पुलिस को उच्च क्षमतावाले हथियार दिये जायेंगे. जवानों को इतना मजबूत बनाया जायेगा कि वे किसी भी नक्सल मूवमेंट पर भारी पड़ सकें. मंसूबों को नाकाम करने के लिए सक्षम है कोबरा पुलिस डीजी ने कहा कि नक्सलियों का मुख्य हथियार पुलिस से छीने गये हथियार हैं. पुलिस के हथियार से ही ये अपना अभियान चलाते हैं. यह बात असहनीय है कि वे हमारे ही हथियार से हम पर हमला करें. कोबरा की टीम इतनी सक्षम है कि वह नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें