औरंगाबाद : जिले में आयोजित होने वाले मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक हुई. इसमें बनाये जाने वाले परीक्षा केंद्र व भाग लेने वाले परीक्षार्थियों पर चर्चा हुई.
जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 32 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. पिछले साल की अपेक्षा इस साल छह हजार परीक्षार्थियों की संख्या अधिक हो गयी है. इधर शनिवार को डीइओ ने सीआरसीसी की बैठक की, इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.